देश featured राज्य

यूपी निकाय चुनाव में हार का खामियाजा गुजरात में भुगत सकती है कांग्रेस

nikaye chunav

नई दिल्ली। यूपी के निकाय चुनाव में बीजपी ने जिस तरह से जबरदस्त जीत हासिल की है। उससे कांग्रेस को काफी गहरा झटका लगा है। बीजेपी जोरदार जीत बीजेपी को मिली है उससे कही ज्यादा कड़ी हार कांग्रेस की हुई है। क्योंकि इस हार का खामियाजा कांग्रेस को गुजरात चुनाव में भूगतना पड़ सकता है। बीजेपी ने निकाय चुनाव में उन इलाकों पर भी अपमना कब्जा जमा लिया है। जो कांग्रेस के गढ़ में आते थे। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी जश्न में डूबी हुई है। जबकि कांग्रेस में हार का मामत छाया हुआ है।

nikaye chunav
nikaye chunav

बता दें कि निकाय चुनाव में खास बात ये रही कि बीजेपी की जीत से ज्यादा चर्चे कांग्रेस की हार के हो रहे हैं। क्योंकि इस बार के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ को भी भगवा रंग में रंग दिया है। जिसके बाद बीजेपी दावा कर रही है कि निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को गुजरात में भी हार का ही मुंह देखना पड़ेगा। हालांकि ये वक्त ही बताएगा कि गुजरात में कांग्रेस अपना पंजा जमा पाएगी या नहीं।

साथ ही अमेठी नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमा देवी जीती है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 1,035 मतों से मात दी है। बीजेपी के लिए मौका भी है और दस्तूर भी है इसलिए सीएम योगी कांग्रेस पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। क्योंकि बीजेपी ने कांग्रेस के हर उस इलाके में परचम लहराया है जो बीजोपी का गढ़ है।

वहीं कहावत है कि जब समय साथ न हो, तो किस्मत भी साथ नहीं देती है। मथुरा के वार्ड नंबर 56 पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर में यही देखने को मिला। यहां दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिले. फैसला लकी ड्रॉ से हुआ। इसमें कांग्रेस अनलकी रही और जीत बीजेपी की हुई। बीजेपी जीत का जश्न मना रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है और इस जीत को बीजेपी गुजरात की लकीर मान रही है। उसे लगता है कि ऐसी ही जीत गुजरात में भी मिलेगी।

Related posts

मोदी-शाह की जोड़ी पर घट रहा जनता का विश्वास: भूपेश बघेल

Trinath Mishra

राजभवन में लालजी टंडन ने बिहार के नए राज्यपाल पद की शपथ ली

rituraj

PM का ऐलान आपदा प्रबंधन के जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान दिया जाएगा

mahesh yadav