featured देश राज्य

गुजरात में सीएम की सभा में शहीद की बेटी अपमानित, राहुल का बीजेपी पर वार

daughter of martyr

अहमदाबाद। गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सभा में एक शहीद की बेटी को महिला पुलिसकर्मी ने रूपाणी से मिलने से रोक दिया। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों ने शहीद की बेटी को घसीटकर सभा से बाहर निकाल दिया। जिसका वीडियो कांग्रेस उपाध्यक्ष रीहुल गांधी ने ट्विट पर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। बता दें कि जिस लड़की का अपमान किया गया है वो शहीद अशेक तडवी की बेटी है जिका नाम रूपम बताया जा रहा है। दरअसल रूपम अपने प्लांट आवंटन की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलना चाहती थी।

daughter of martyr
daughter of martyr

बता दें कि राहुल गांधी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी का अंहकार चरम पर है। बीजेपी ने अहंकार की हदे ही पार कर दी है। परम देशभक्त विजय रूपाणी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया है। शहीदे के परिवार को 15 साल से मदद नहीं मिली लेकिन खोखले वादे और दित्कार जरूर मिली है और आज इंसाफ मांग रही इस बेटा को अपमान भी मिल गया। शर्म कीजिए और न्याय दीजिए।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री से मिलने गई रुपम, 2002 में शहीद हुए अशोक तडवी की बेटी है। इसका आरोप है कि पिता के शहीद होने के बाद सरकार ने कथित रूप से प्लॉट देने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। 15 साल हो गए लेकिन इसकी मां प्लॉट के लिए चक्कर काट रही है।

Related posts

पूर्वजों ने इसलिए किया था खड़ाऊ का आविष्कार, विज्ञान जानकर हो जाएंगे हैरान…

pratiyush chaubey

‘तारक मेहता’ में डॉ. हाथी का आखिरी शॉट हो रहा है वायरल, आप भी देखें

mohini kushwaha

प्रयास संस्था की पहल, कुंभ परिसर में किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

Yashodhara Virodai