featured क्राइम अलर्ट यूपी

UP News: स्वतंत्रता दिवस से पहले साजिश नाकाम, एटीएस ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार

3c9660686a9d16965bac6c54a7427eee1660104806185449 original UP News: स्वतंत्रता दिवस से पहले साजिश नाकाम, एटीएस ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार

UP News: यूपी एटीएस ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर यूपी में धमाके की साजिश को नाकाम करते हुए। आईएसआईएस से जुड़े आतंकी सबाउद्दीन आजमी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से आईईडी बनाने का सामान, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

Priyanka Gandhi Corona Positive: प्रियंका गांधी एक बार फिर से हुई कोरोना वायरस से संक्रमित

आईएसआईएस के सीधे संपर्क में था आरोपी
मुबारकपुर आजमगढ़ का रहने वाला आजमी आईएसआईएस के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। आरएसएस के लोगों को निशाना बनाने की तैयारी थी। आतंकी आजमी आतंक फैलाने और जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश भी कर रहा था।आतंकी को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया। जहां पूछताछ एवं मोबाइल डेटा खंगाले जाने पर इसके द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS द्वारा आतंक एवं जेहाद के लिए।

मुस्लिम युवकों का ब्रेनवॉश करने के लिए बनाए गए टेलीग्राम चैनल AL SAQR MEDIA से जुड़े होने के प्रमाण प्राप्त हुए है। वर्तमान समय में आरोपी AIMIM पार्टी का सदस्य है। जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई पर आजमी कश्मीर में लोगों से बात करता था। भारत में आईएसआईएस की तरह इस्लामिक संगठन बनाने की तैयारी कर रहा था।

सोशल मीडिया पर लेता था आईईडी बनाने की ट्रेनिंग
बताया जा रहा है कि बिलाल ने ही सबाउद्दीन को आईएसआईएस के सदस्य मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का मोबाइल नंबर देकर उससे बातचीत शुरू कराई। मूसा ने सबाउद्दीन को सीरिया में रह रहे आईएसआईएस के सदस्य अबू बकर अल शामी का मोबाइल नंबर दिया।

अबू बकर के माध्यम से सबाउद्दीन आईएसआईएस के रिक्रूटर और मुल्तानिया निवासी अबू उमर से जुड़ा। अबू उमर सोशल मीडिया के माध्यम से सबाउद्दीन को हैंड ग्रेनेड और आईईडी बनाने की ट्रेनिंग देता था। इसके साथ ही सबाउद्दीन ने आरएसएस के कई लोगों को टारगेट पर ले रखा था और उनके नाम से मेल आईडी और फेसबुक अकाउंट भी बना रखे थे।

Related posts

बार्डर पर तनातनी: ब्लैक टॉप पर दुबारा कब्जा चाहता है ड्रैगन

Trinath Mishra

29 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम वित्तीय समावेशन पर करेगी 10 हजार करोड़ निवेश

Trinath Mishra