Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम वित्तीय समावेशन पर करेगी 10 हजार करोड़ निवेश

bses offers, accident insurance cover, timely bill, payment, paytm

नई दिल्ली। देश के प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने वैश्विक निवेशकों से अघोषित पूंजी जुटाने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि अगले तीन वर्षों में वह दूरदराज के क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन पर 10 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस राउंड में वर्तमान निवेशकों के साथ ही कुछ नये निवेशकों ने भी निवेश किए हैं। वर्तमान शेयरधारकों एएनटी फाइनेशियल, साफ्टबैंक विजन फंड के साथ ही नए निवेशकों टी रॉवे प्राइस एसोसियेट्स आदि शामिल है। इसमें वर्तमान शेयरधारक डिस्कवरी कैपिटल ने भी भाग लिया है।

कंपनी ने हालांकि इस राउंड में जुटायी गई पूंजी की जानकारी नहीं दी है लेकिन उसके सूत्रों ने कहा कि इसमें एक अरब डॉलर करीब सात हजार करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई गई है। निवेशकों ने पेटीएम का मूल्यांकन भी कराया है लेकिन इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि देश की करीब 50 करोड़ आबादी को औपचारित वित्तीय तंत्र से जोड़कर अर्थव्यवस्था की मुख्यधारों में लाने के लिए उनकी कंपनी प्रतिबद्ध है।

वर्तमान और नये निवेशकों द्वारा जुटायी गयी पूंजी से भारतीयों को नयी वित्तीय सेवायें प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। पेटीएम ने कहा कि पहले चरण में क्यू आर कोड प्रौद्योगिकी से स्थानीय दुकानों और रिटेलरों के यहां भुगतान स्वीकार करने की क्षमता विकसित की गयी है।

Related posts

बीएसपी विधायक उमाशंकर की सदस्यता रद्द करने का आदेश

Rahul srivastava

रिश्वत खोरी का वीडियो हुआ वायरल यूपी के फतेहपुर का मामला

piyush shukla

कर्मचारियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

sushil kumar