Breaking News featured दुनिया देश राज्य

UNSC कश्मीर मुद्दे पर करेगी क्लोज डोर बैठक

article 370 news UNSC कश्मीर मुद्दे पर करेगी क्लोज डोर बैठक

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) शुक्रवार को कश्मीर मुद्दे पर एक क्लोज डोर बैठक करेगी। भारत द्वारा अपने संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।

खबरों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष जोआना रेकोनाका ने पत्रकारों से बुधवार को कहा कि वह बंद दरवाजों के पीछे जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर 16 अगस्त को चर्चा करेंगे। यह खबर तब सामने आई है, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने मंगलवार रात कहा था कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। कुरेशी ने कश्मीर मुद्दे पर लिखते हुए कहा है कि इस मामले पर तुरंत एक आपातकालिक बैठक बुलाई जाए। मंत्री ने कहा कि यदि भारत इसी तरह आक्रामक रुख बनाए रखता है तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा। इस महीने की शुरुआत में भारत के कदम के बाद से ही दोनों पड़ोसी देशों में तनाव बढ़े हैं।

Related posts

सीबीएसई में 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से होगी शुरु !

Rahul srivastava

उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

mahesh yadav

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हंडिया, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh