December 12, 2023 1:04 am
featured यूपी

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हंडिया, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हंडिया, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को जनपद प्रयागराज के हंडिया पहुंची l राज्य मंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का हंडिया विधान सभा में प्रथम आगमन होने पर वहां उपस्थित सभी भाजपा और अपना दल के कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।

anupriya patel1 राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची हंडिया, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय अध्यक्ष हंडिया में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत डॉ वीके सिंह (अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज) के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया l

वैक्सीन लगवाने की अपील की

कार्यक्रम के दौरान मंच पर संबोधन करते हुए माननीय मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने वहां उपस्थित सभी लोगों के बीच सरकार के साढ़े 4 साल के कामों की सराहना किया l इसके साथ ही राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल कोरोना के तीसरे लहर के आने की आशंका जताते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील किया l

मुख्य अतिथि के रूप में आई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2022 विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को एकजुट रहने की अपील की

कार्यक्रम के दौरान बारिश होने की वजह से ज्यादा देर लोगों के बीच माननीय राज्यमंत्री संबोधन नहीं कर सकी जिसकी वजह से उन्हें अपने संबोधन को विराम देना पड़ा l

जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान सांसद केसरी देवी पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज डॉ वीके सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रयागराज अश्वनी द्विवेदी, जिला मंत्री भाजपा प्रयागराज महेश पांडे, डॉ पंकज त्रिपाठी, धवल त्रिपाठी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे l

Related posts

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने ध्वजारोहण किया, देश को दी बधाई

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

rituraj

दयाशंकर की पत्नी, बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भाजपा का यूपी में प्रदर्शन

bharatkhabar