featured देश राज्य

चित्रकूट पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, बीजेपी अधिकारियों ने किया स्वागत

vijay goel

सतना। भारत सरकार के सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल शनिवार को सुबह एक दिवसीय प्रवास सतना जिले में स्थित भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट पहुंचे हैं। वे दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा तीन दिवसीय शरदोत्सव में शामिल होने यहां आए हैं।

vijay goel
vijay goel

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गोयल शनिवार को सुबह दिल्ली ट्रेन के चलकर सुबह आठ बजे चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी के जिला पदाधिकारियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एक दिनों प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री गोयल सुबह नौ बजे दीनदयाल शोध संस्थान आरोग्यधाम परिसर पहुंचे। वे यहां दोपहर 12 बजे तक रुकेंगे और परिसर का भ्रमण करेंगे।

वहीं इसके बाद वो शाम 6.30 बजे राज्यमंत्री गोयल सियाराम कुटीर पहुँचकर गंगा आरती में शामिल होंगे और शाम 7 बजे दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित शरदोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे आज शरदोत्सव कार्यक्रम का समापन करेंगे और तत्पश्चात् रात्रि 11 बजे चित्रकूट धाम से दिल्ली के लिये ट्रेन से रवाना होंगे।

Related posts

पंजाब में बीजेपी का लगा झटका, विजय सांपला ने की इस्तीफे की पेशकश

kumari ashu

रामभक्तों की आस्था से खिलवाड़, राम मंदिर के नाम पर हो रही अवैध वसूली

Aman Sharma

बजट 2022: जानिए कैसा होगा मोदी सरकार का 10वां बजट, अर्थव्यवस्था में क्या कुछ आएगा बदलाव?

Saurabh