featured देश बिज़नेस

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का न्यूयॉर्क के अस्पताल में ऑपरेशन, दो हफ्ते करना होगा आराम

arun jatlly केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का न्यूयॉर्क के अस्पताल में ऑपरेशन, दो हफ्ते करना होगा आराम

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का बीते मंगलवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने जेटली को दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। जेटली (66 वर्ष) 13 जनवरी को अमेरिका गए थे। सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी। इस दौरान भी जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। फेसबुक पर पोस्ट लिखने के अलावा उन्होंने मौजूदा मुद्दों पर ट्वीट भी किए। इससे पहले पिछले साल 14 मई को जेटली का एम्स में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था। उसके बाद से वह विदेश नहीं गए थे।

arun jatlly केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का न्यूयॉर्क के अस्पताल में ऑपरेशन, दो हफ्ते करना होगा आराम

 

बता दें कि इसी महीने जेटली को आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार प्रमुख बनाया गया था। इस बीच, अंतरिम बजट पेश करने से नौ दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को एक फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करना है।

जेटली को उनके इलाज तक बिना पोर्टफोलियो वाला मंत्री बनाया गया है। जेटली पिछले साल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद 23 अगस्त को काम पर लौट आए थे और उन्होंने वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी फिर संभाल ली थी। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से जेटली के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी है। 14 मई, 2018 से 23 अगस्त, 2018 तक वह बिना पोर्टफोलियो के मंत्री रह चुके हैं।

Related posts

UP News: सीएम योगी ने नवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन

Rahul

मप्रःकांग्रेस ने किए बड़े वादे, कहा सत्ता में आए तो बेरोजगारों को हर महीने देंगे 10 हजार रुपये

mahesh yadav

ई-फार्मेसी के विरोध में दिल्ली सहित पूरे देश में केमिस्टस हड़ताल पर

Srishti vishwakarma