featured मध्यप्रदेश राज्य

मप्रःकांग्रेस ने किए बड़े वादे, कहा सत्ता में आए तो बेरोजगारों को हर महीने देंगे 10 हजार रुपये

मप्रःकांग्रेस ने किए बड़े वादे, कहा सत्ता में आए तो बेरोजगारों को हर महीने देंगे 10 हजार रुपये

मध्य प्रदेशः सूबे की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। प्रदेश में 15 वर्ष से सत्ता से से दूर कांग्रेस इस चुनावी समर को किसी भी तरह अपने पक्ष में करना चाहती है। इसीलिए वह किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। लिहाजा कांग्रेस ने घोषणापत्र में कई लोकलुभावने वादे किए हैं।जैसे कि अन्य पार्टियां भी सत्ता में आने के लिए करती आईं हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र का नाम वचन पत्र दिया है।

 

मप्रःकांग्रेस ने किए बड़े वादे, कहा सत्ता में आए तो बेरोजगारों को हर महीने देंगे 10 हजार रुपये
मप्रःकांग्रेस ने किए बड़े वादे, कहा सत्ता में आए तो बेरोजगारों को हर महीने देंगे 10 हजार रुपये

इसे भी पढ़ेःमध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

पार्टी ने वचन पत्र में वादा किया है कि यदि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर पंचायत में एक गोशाला बनाई जाएगी। बेरोजगारों को दस रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं, किसानों और बेटियों के लिए बड़े-बड़े वादे किए हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने के मुताबिक पार्टी का वचन पत्र विभिन्न विषयो पर आधारित है।

इसे भी पढ़ेःमध्यप्रदेशः टी.बी.की रोकथाम के लिये भी काम करें महिला स्व-सहायता समूह-राज्यपाल

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए उन्हें स्व-सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा। पार्टी ने मंडी शुल्क को 1 फीसदी करने का वादा किया। कांग्रेस ने वाद किया कि वह राज्य की सत्ता में आती है तो दैनिक वेतन भोगी और सफाई कर्मचारियों को भी स्थायी करेगी।

आपको बता दें कि वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी ने जहां हर साल 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस ने बेरोजगारों को 10 हजार रुपये प्रति महीना देने का वादा कर दिया है।कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारों को यह रकम तब तक सरकार देगी जब तक उसको नौकरी नहीं मिल जाएगी। वहीं राज्य के हर जिले के 10वीं में टॉप करने वाले को लैपटॉप देने वादा भी कांग्रस कर रही है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार लड़कियों की शिक्षा और उनकी शादी से संबंधित कई योजनाएं लागू कर चुके हैं।चौहान को सूबे में लड़कियों की शादी और कई तरह की जिम्मेदारी लेने के कारण मामा कहा जाता है। ऐसे में कांग्रेस ने भी इस चुनाव में बेटियों की शादी के लिए सरकार बनने पर 51 हजार रुपये देने का वादा किया है।

महेश कुमार यादव

Related posts

गाड़ी चेकिंग के दौरान मिले सोने के बि​स्किट, पुलिस ने किया जब्त

Ankit Tripathi

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद नहीं हुए साइड इफेक्ट्स, तो क्या है इसका मतलब, क्या दवाई नहीं करेगी असर?

Rahul

लखनऊ: ‘हमें रोज़गार दो’ के नारे से गूंजेगा SCERT कार्यालय, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh