featured देश बिज़नेस

Union Budget 2023: आम बजट 2023 पर चर्चा शुरू, जानें नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

New Project 17 Union Budget 2023: आम बजट 2023 पर चर्चा शुरू, जानें नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

Union Budget 2023: आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश किया।

ये भी पढ़ें :-

Union Budget 2023: मोदी सरकार का तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट

केंद्रीय बजट 2023-24 पेश होने के बाद बजट पर चर्चाएं तो शुरूहो गई है। इसके साथ ही आम बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं हैं।

आम बजट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है जो हमें कुछ वर्षों के भीतर 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और ‘शीर्ष तीन’ अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर ले जाएगा।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब हम जानते हैं कि क्यों: मनरेगा के लिए पिछले साल के मुकाबले अब तक का सबसे कम आवंटन 60,000 करोड़ रुपये @nsitharaman पूरक मांगों के साथ वापस आना पड़ा। महिलाओं और बच्चों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में भी कटौती की गई है। #बजट2023

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी. भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है, क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।”

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है।.

वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

मैं आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करता हूं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, न किसान, न जवान, न नौजवान. बजट में किसी के लिए नहीं कोई प्रावधान. अमृत काल में अमृत के लिए तरस रहा है आम इंसान. पूंजीपतियों की लूट हुई आसान।

बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट कर लिखा कि देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए, जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण, स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “पिछले साल के बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा और अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए आवंटन के लिए सराहना की गई थी। आज हकीकत सामने है। वास्तविक व्यय बजट की तुलना में काफी कम है। यह हेडलाइन मैनेजमेंट की मोदी की OPUD रणनीति है. वादा ज्यादा, काम कम।”

Related posts

जैकलीन फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, बेहतरीन पोज देती हुई आई नजर

Aman Sharma

अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से पहुंचे थे संसद, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का किया था विरोध

Rani Naqvi

आंकड़ों में समझिए पहले चरण के पंचायत चुनाव का गणित, 18 जिलों में वोटिंग

Aditya Mishra