featured यूपी

आंकड़ों में समझिए पहले चरण के पंचायत चुनाव का गणित, 18 जिलों में वोटिंग

जिला पंचायत सदस्य के एक पद पर 33 उम्मीदवार, दिलचस्प होगा मुकाबला

लखनऊ: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है, इस दौरान कुल 18 जिलों में वोटिंग हो रही है। इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है।

इन जिलों में हो रहा मतदान

पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 18 जिले में वोटिंग हो रही है। जिनमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में वोट डाले जा रहे हैं।

आंकड़ों में समझिये पहले चरण का मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण से जुड़े मतदान के आंकड़े साझा किए हैं। जिसमें 18 जिलों में वोटिंग हो रही है, जहां 51,176 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस दौरान 3,16,46,162 मतदाता अपना वोट डालेंगे। अलग-अलग जिलों की बात करें तो अयोध्या में कुल 16,72,701 मतदाता और 2,710 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं आगरा में 3,407 पोलिंग बूथ पर कुल 20,28,878 मतदाता अपना वोट डालेंगे।

कानपुर नगर की बात करें तो यहां 1,994 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 12,53,056 मतदाता वोट डालेंगे। वहीं गाजियाबाद में 958 पोलिंग बूथ पर 5,57,412 लोग अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। गोरखपुर जिले में 4,647 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां 29,78,569 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पड़ेंगे वोट

पहले चरण के मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी, जिसमें सभी नियम और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं को उचित दूरी पर खड़ा किया जा रहा है और मास्क के साथ ही उन्हें वोट देने के लिए अंदर भेजा जा रहा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया जा रहा है।

Related posts

सिंचाई परियोजनाःकेन्‍द्रीय हिस्‍सेदारी के वित्त पोषण के लिए संशोधित एमओए पर हस्‍ताक्षर किए गए

mahesh yadav

केदारनाथ धाम में अब नहीं होगी VIP एन्ट्री, सभी को आम लोगों की तरह ही करने होंगे दर्शन

Rahul

बदायू: दबंगों से परेशान होकर गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या

mahesh yadav