featured देश

Union Budget 2023: मोदी सरकार का तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट

flights Union Budget 2023: मोदी सरकार का तोहफा, देश में खुलेंगे 50 नए एयरपोर्ट

Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

UP News: मथुरा में गारमेंट्स की दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू

देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया। नए हवाई अड्डों को खोलने का एलान अपनी UDAN योजना को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद के तहत किया है, जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है।

नए बदलाव के बाद टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अब नई इनकम टैक्स रिजिम के तहत 7 लाख रुपये तक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा जो अब तक 5 लाख रुपये था। वहीं, आय 7 लाख से ऊपर जाने पर 3 से 6 लाख वाले स्लैब में 5 फीसदी टैक्स देना होगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी। नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स छूट की सीमा को 7 लाख रुपये कर दिया गया है।

इसी तरह 6 से 9 लाख रुपये तक के स्लैब पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये तक के स्लैब पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के स्लैब पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा।

Related posts

कैद से रिहा होने के बाद पहली बार टूटी तलवार दंपत्ति की चुप्पी, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

Bihar: धर्म के मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं, रामचरितमानस विवाद पर सीएम नीतीश का बयान

Rahul

लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

Pradeep sharma