Uncategorized

बाबरी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट हो सकती है सुनवाई

babri बाबरी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट हो सकती है सुनवाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने इसे गुरूवार तक के लिए टाल दिया था। बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाने का सुझाव दिया था। अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर केस चलाने की बात कहता है तो भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह कई दिग्गजों को साज़िश की धारा में मुकदमे का सामना करना पड़ा सकता है।

babri बाबरी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट हो सकती है सुनवाई

पिछले में आदेश में कोर्ट ने क्या कहा

पिछली सुनवाई में बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े आपराधिक मुकदमे में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए पूछा था कि क्या लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाया जा सकता है।

मामले में भाजपा के कई दिग्गजों के नाम

लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, बाल ठाकरे, उमा भारती, अशोक सिंघल, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, विष्णु हरि डालमिया, गिरिराज किशोर, साध्वी ऋतंभरा, महंत अवैद्यनाथ, रामविलास वेदांती, महंत नृत्य गोपाल दास, परमहंस रामचंद्र दास, बी एल शर्मा ‘प्रेम’, सतीश प्रधान, सी आर बंसल, सतीश नागर, मोरेश्वर सावे,जगदीश मुनि महाराज, धरम दास पर आईपीसी की धारा 120B (आपराधिक साज़िश), 153A (समाज में वैमनस्य फैलाना) 153B (राष्ट्रीय अखंडता को खतरे में डालना) और 505 (अशांति और उपद्रव फ़ैलाने की नीयत से झूठी अफवाहें फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इलाहाबाद कोर्ट का फैसला

इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया है जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है । हाईकोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी सहित अन्य आरोपियों को आरोपमुक्त किया था।

सजा को उमा मानेंगी प्रसाद

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बाबरी मस्जिद मामले में बड़ा बयान दिया है। उमा ने कहा कि उन्होंने अयोध्या आन्दोलन में हिस्सा लिया था और बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में यदि उन्हें कोई सजा हुयी तो उसे वह भगवान का प्रसाद मानकर स्वीकार करेंगी।

 

Related posts

‘गोडसे था आजाद भारत का पहला आतंकवादी’: साउथ से सुपरस्टार कमल हासन

bharatkhabar

भाजपा के टिकटों में वर्तमान लहर देखकर मिलेगा टिकट, जीते हुए प्रत्याशी को मिले संभव नहीं

bharatkhabar

राम मंदिर जमीन मामले में आज तीनों पक्षकार SC को देंगे जवाब

shipra saxena