Uncategorized Breaking News featured भारत खबर विशेष

भाजपा के टिकटों में वर्तमान लहर देखकर मिलेगा टिकट, जीते हुए प्रत्याशी को मिले संभव नहीं

bjp

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं. बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और अन्य बड़े नेता भी मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक आज 180 उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है. वहीं खबर है कि कल सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी।

इस लिस्ट में अधिकतर नाम पहले चरण में होने वाले मतदान वाली सीटों से संबंधित होंगे. पहले चरण में 91 सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, 17वीं लोकसभा की 543 संसदीय सीटों के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में मतदान होने हैं. इसके बाद 23 मई को नतीजा आएगा।

लोकसभा चुनाव के लिये पहले चरण में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 42 सीटों के लिये मतदान होगा. इसके अलावा 11 अप्रैल के उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम की कुछ सीटों पर मतदान होगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी अपने कुछ वर्तमान सांसदों का टिकट काट सकती है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की कुछ सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है।

Related posts

भाईयों… अगर गठबंधन टूट गया तो क्या होगा? जानें मुख्य बातें जो डाल सकता है खलल

bharatkhabar

कैलिफोर्निया में आया बर्फीला तूफान, 9 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोगों का किया रेस्क्यू

Rahul

Coronavirus: 8 अप्रैल के बाद सबसे कम केस, 24 घंटे में 1.27 लाख मामले, 3 हजार से कम मौतें

Saurabh