featured देश राज्य

यूआईडीएआई ने की लोगों से अपील, सोशल मीडिया पर न डाले अपनी आधार संख्या

adhar card यूआईडीएआई ने की लोगों से अपील, सोशल मीडिया पर न डाले अपनी आधार संख्या

नई दिल्ली: हाल ही में भारत की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों से अपनी आधार संख्या इंटरनेट या सोशल मीडिया पर साझा नहीं करने या अन्य को किसी प्रकार की चुनौती देने से मना किया है।

 सोशल मीडिया पर न डाले अपनी आधार संख्या
सोशल मीडिया पर न डाले अपनी आधार संख्या

उनको किया था ट्रोल

आपको बता दें कि दूरसंचार नियामक ट्राई प्रमुख के आधार को सार्वजनिक करने और नुकसान पहुंचाने की चुनौती के बाद यूआईडीएआई ने यह बात कही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रमुख आर. एस. शर्मा की इस चुनौती के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कई निजी जानकारियों को साझा किया गया और उनको ट्रोल भी किया गया।

शर्मा ने किया इससे इनकार

इस दौरान यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा, ‘इस प्रकार की चीजें अनावश्यक हैं और इससे बचा जाना चाहिए क्योंकि यह कानून के अनुरूप नहीं है। आर. एस. शर्मा ने शनिवार को अपनी आधार संख्या सार्वजनिक करते हुए यह चुनौती दी कि कोई यह बताए कि इस संख्या को जानकर कैसे वह उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। उसके बाद कुछ ने ट्विटर पर दावा किया कि उन्हें शर्मा की बैंक खाता संख्या और ई-मेल मिल गया है। हालांकि शर्मा ने इससे इनकार किया और इसे गलत बताया।

सोशल मीडिया पर न डाले आधार संख्या

यूआईडीएआई ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक रूप से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आधार संख्या नहीं डालनी चाहिए और ना ही अन्य को इसे लेकर कोई चुनौती देनी चाहिए। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि किसी अन्य की आधार संख्या पर आधार सत्यापन या किसी भी उद्देश्य से अन्य के आधार का उपयोग धोखाधड़ी माना।

Related posts

दूरदर्शन देहरादून द्वारा कक्षा 9,10 और 12 के तीन विषयों के व्याख्यान से संबंधित तीन एपिसोड का किया जाएगा प्रसारण: मीनाक्षी सुंदरम

Rani Naqvi

जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि तो अपनाएं ये वास्तु उपाय

Yashodhara Virodai

जब दिल्ली हवाई अड्डे पर शख्स बोला मैं हूं ‘ISI एजेंट, भारत में रहना चाहता हूं’

Nitin Gupta