featured धर्म लाइफस्टाइल

जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि तो अपनाएं ये वास्तु उपाय

vastu जीवन में चाहते हैं सुख-समृद्धि तो अपनाएं ये वास्तु उपाय

आधुनिकता की होड़ में हम अपनी पारम्परिक जीवनशैली और पूजा-नियम आदी से कहीं मुंह मोड़ बैठें हैं। ऐसे में इसका असर हमारे जीवन और सुख-शांति पर भी पड़ रहा है।

आजकल की तनाव भरी जिंदगी में हर कोई सुख-शांति और समृद्धि की तलाश में भटक रहा है, पर कई बार लाख कोशिशों के बावजूद जिंदगी में मनमुताबिक परिणाम नहीं मिलता है। इसलिए अगर आप सुखी जीवन चाहते हैं, तो आपको उसी पारम्परिक जीवनशैली और नियमों को अपनाना पड़ेगा। असल में ऐसे ही कई सारे शकुन-अपशकुन हैं, जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा।

जानेमाने ज्योतिषाचार्य और पंडित अक्षय शर्मा दैनिक जीवनशैली में किए जाने वाले कुछ ऐसे ही बदलाव और वास्तु उपायों के बारे में बता रहे हैं, जोकि आपके जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

  • कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के पास कूड़ादान ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा जागृत होती है और इस कारण पड़ोसी भी शत्रु हो सकते हैं।
  • शाम के वक्त किसी को भी कोई वस्तु दान में न दें, खासकर दूध,दही या प्याज। माना जाता है ऐसा करने से घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है।
  • घर के छत पर अनाज या बिस्तर ना धोएं, ऐसा करने से ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं। हालांकि आप अनाज सुखा सकते हैं।
  • महीने में एक बार घर में मिश्री से बना खीर बनाएं और उसे परिवार के सभी लोग साथ बैठकर खाएं। इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा आती है और परिजनों के बीच प्रेम बढ़ता है।
  • साथ ही महीने में एक बार अपने कार्यालय में कुछ मीठा ले जाएं और उसे अपने सहयोगियों और नौकरों के साथ मिलकर खाए, इससे कार्यालय में आर्थिक लाभ होगा।
  • रात को सोने से पहले रसोई घर में बाल्टी पानी से भरकर रखें, माना जाता है ऐसा करने से क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है।
  • वृहस्पतिवार के दिन घर में पीली रंग का कोई खाद्य पदार्थ बनाएं और इसे खाएं, जबकि बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं ।
  • रात को रसोई में झूठे बर्तन ना रखें, आप इसे पानी से निकाल कर रख सकते हैं।
  • कभी भी किसी यात्रा में एक साथ पूरा परिवार घर से ना निकलें, बल्कि आगे पीछे कर जाएं ,इससे किसी भी तरह की हानि की आशंका कम हो जाएगी और यश की वृद्धि होगी।
  • घर में सुबह के वक्त कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं और याद रखें कि पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके ही करें।
  • ध्यान रहे कि कभी भी बिस्तर पर बैठ कर भोजन न करें, ऐसा करने से धन की हानि होती है।
  • हमेशा खाने की पहली रोटी गाय के लिए निकाले, इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है।

पंडित अक्षय शर्मा जानेमाने ज्योतिषाचार्य और वास्तु के ज्ञाता हैं, आप इनसे मो. नम्बर-9639611555 पर ज्योतिषीय सलाह के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

विचारों से नहीं करेंगे समझौता, भाजपा से मतभेद नहीं है: नीतीश कुमार

bharatkhabar

योग दिवस के मौके पर सीएम योगी ने राजनाथ सिंह संग किया योग, कहा मजहब से ना जोड़े योग

mohini kushwaha

फतेहपुर में पति ने पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Shailendra Singh