featured यूपी

लखनऊ में UIDAI यानी आधार ने अपने एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का किया आयोजन

IMG 20220908 202959 लखनऊ में UIDAI यानी आधार ने अपने एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का किया आयोजन

शिवनंदन सिंह संवाददाता

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UIDAI यानी आधार ने अपने एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का आयोजन किया

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश सरकार दुर्गा शंकर मिश्र ,आलोक कुमार सचिव योजना विभाग सहित तमाम बड़े अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में आधार की उपयोगिता और आधार को लेकर आगे के प्लान पर चर्चा हुई और आधार के द्वारा सूबे की जनता को कैसे ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाए इस पर बल दिया गया।

IMG 20220908 202959 1 लखनऊ में UIDAI यानी आधार ने अपने एक दिवसीय प्रादेशिक कार्यशाला का किया आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री दुर्गाशंकर शंकर मिश्र ने आधार की उपयोगिता और इससे प्रदेश की जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि आने वाले समय में किसानों के सभी प्लाट भी इससे जुड़ेंगे। हर प्लाट की यूनिक ID होगी।बेसिक शिक्षा विभाग में भी इस पर काम कर रहे है। प्रदेश में आधार रिन्यूवल भी किया जाएगा, जियके लिए 5 जिलो को चिन्हित किया गया है। बाद में बाकी जिलो के आधार भी रिन्यूवल होंगे।

NEET-2022 में सी.एम.एस. के सर्वाधिक 62 छात्रों ने सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम पूरे देश में रोशन किया

UIDAI को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक नया प्लान बनाया जा रहा है जिसके तहत हर फैमिली की एक आईडी होगी जिसे सूबे की अर्थव्यवस्था से जोड़ा जाएगा

यानी हर परिवार के एक आदमी को रोजगार मिलेगा। और हर एक परिवार को अर्थ ब्यवस्था से जोड़ दिया जाएगा। जो कुछ भी हो UIDAI के इस प्लान को जब अमलीजामा पहनाया जाएगा तो इसके बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार पर एक और अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और इसका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिलेगा।

आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल आये सामने , शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

Related posts

जब डीएम से एसपी ने किया पंगा, दोनों अधिकारी आए आमने-सामने

bharatkhabar

गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

Rahul

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूरे, दो दिवसीय समारोह का हुआ शुभारंभ

Rahul