featured बिज़नेस

आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल आये सामने , शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

Apple

 

कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में बुधवार को आईफोन-14 सीरीज लॉन्च की गई। एपल ने इस बार आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स पेश किए।

यह भी पढ़े

 

बिहार : 9 जिलों में NIA की रेड, PFI के आतंकी कनेक्शन पर कार्रवाई

 

भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। आईफोन 14 प्लस को छोड़कर सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे। 14 प्लस 9 अक्टूबर से मिलेगा।

शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

आईफोन 14 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है। आईफोन 14 प्लस को भी इन्हीं स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए है।

apple iphone 12 spring21 purple 04202021 big.jpg.large आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल आये सामने , शुरुआती कीमत 79,900 रुपए

इसके अलावा आईफोन 14 प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए है।

iphone

कंपनी ने वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर सहित ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। SE, अल्ट्रा वॉच और एयरपॉड्स प्रो 2 भी पेश किए हैं। वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रु., SE की कीमत 29,900 रु. और अल्ट्रा की कीमत 89,900 रु. है। सीरीज 8 और SE 16 सिंतबर से उपलब्ध होगी जबकि अल्ट्रा 23 सितंबर से मिलेगी।

Related posts

सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

bharatkhabar

शादी के सुनहरे सपने दिखाकर युवती के सामने बेनकाब हुआ रिश्तेदार

Shailendra Singh

DCW ‘महिला दिवस’ पर 30 लोगों के जज्बे को करेगा सलाम

shipra saxena