featured देश पर्यटन वायरल

गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

ghost 1480679546 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

 

हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसकी खूबसूरती से हर कोई बाक़िफ़ है। जब भी किसी का घूमने का मन हो तो सबसे पहले हिमाचल का नाम आता है ।

यह भी पढ़े

Himachal Pradesh: तो नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री होंगे प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ?

 

लेकिन कहते हैं कि जो चीज जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही खतरनाक भी होती है। आज हम आपको एक ऐसे कहानी के बारे में बताएंगे जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे । हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी जगह जिसके बारे में कहा जाता है की इस जगह पर भूत रहता है। यहां से निकलने वाले लोग इस भूत के स्थान पर मिनरल वॉटर रखकर ही आगे निकलते हैं।

 

यह है कहानी

ऐसा कहा जाता है कि करीब डेढ़ दशक पहले इस स्थान पर एक ट्रक खराब हो गया था। सर्दी का मौसम था हल्की बर्फबारी हो रही थी। ट्रक ड्राइवर क्लीनर को ट्रक में ही छोड़ मदद के लिए गांव में पैदल चला गया। इस स्थान से उस गांव की दूरी करीब चालीस किलोमीटर के आसपास थी। इस दौरान मौसम और खराब हो गया तथा भारी बर्फबारी के कारण रास्ता बंद हो गया। एक सप्ताह बाद बर्फीला तूफान थमा। ड्राइवर जब मदद लेकर लौटा, तब तक क्लीनर की भूख-प्यास और मौसम की वजह से मौत हो गई। उसकी लाश ट्रक के अंदर मिली थी।

ghost 1480679347 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी ghost 1480679397 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

जिसके बाद ड्राइवर ने उसे उसी स्थान पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जिस स्थान पर ट्रक खड़ा किया गया था उसी स्थान पर क्लीनर को दफन कर दिया गया। इस घटना के कुछ ही दिन बाद इस स्थान पर यहां से निकलने वाले लोगों के साथ अजीब एवं डरावनी घटनाएं होने लगीं। इस जगह पर एक लड़का लोगों को अकसर दिखने लगा, जो उनसे कुछ खाने और पीने को पानी मांगता। जो लोग उसे यह नहीं देते थे वह किसी न किसी हादसे का शिकार होने लगे।

ghost 1480679432 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी ghost 1480679471 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

घटनाएं बढ़ता देख यह जगह चर्चा में आने लगी । जिसके बाद इस भूत को शांत करने के लिए पंडित बुलाए गए। पंडितो ने वहां उसका एक स्थान बना दिया । जिसके बाद से यहां से गुजरने पर लोग वहां मिनरल वॉटर और खाना चढ़ाने लगे। लोंगो की माने तो उसके बाद से वह भूत दिखना बंद हो गया। आपको दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली लेह मार्ग पर है ये ‘गाटा लूप्स’ लगभग 17,000 फ़ीट की ऊंचाई पर वीरान पहाड़ी और खामोशी के बीच बसा है।

ghost 1480679546 गाटा लूप्स नाम का भूत, जो पीता है मिनरल वॉटर, यहां जाने पूरी कहानी

Related posts

डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने ठोका अर्धशतक, बनाया शानदार रिकॉर्ड

mahesh yadav

होली 2020: 499 साल बाद बन रहे इस साल होली के विशेष योग, जाने होली की कथा का शुभ मुहूर्त

Rani Naqvi

पंजाब ने शुरू किया कैंसर जागरूकता अभियान

Trinath Mishra