Breaking News देश

पश्चिमी त्रिपुरा के दो सूक्ष्म पर्यवेक्षक, तीन चुनाव अधिकारी निलंबित

election mission2019 3 पश्चिमी त्रिपुरा के दो सूक्ष्म पर्यवेक्षक, तीन चुनाव अधिकारी निलंबित

अगरतला। पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान जानबूझकर नियम अवज्ञा करने और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सूक्ष्म पर्यवेक्षकों तथा तीन चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पश्चिमी त्रिपुरा) ने इस संबंध में सोमवार को एक अधिसूचना जारी की जो संवाददाताओं को मंगलवार को उपलब्ध हुई।
कांग्रेस और माकपा जैसे दलों ने पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा मतदान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। हालांकि भगवा पार्टी ने आरोप को खारिज किया है। निलंबित पांच अधिकारियों में सूक्ष्म पर्यवेक्षक प्रोफेसर संग्राम सिन्हा और भासन चंद्र दास तथा निर्वाचन अधिकारी प्रमोद चंद्र दास, गौतम देवनाथ और गिरिधारी दास शामिल हैं।

Related posts

गन्ने की नर्सरी से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं महिलाएं

sushil kumar

दिल्ली में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट-कलर कोड स्टिकर जरूरी, नहीं तो कट सकता है 5500 का चालान

Aman Sharma

जन्मदिन स्पेशल: इसलिए बीजेपी को खड़ा करने में आता है आडवानी का नाम सबसे आगे

Rani Naqvi