Breaking News featured देश

करुणानिधि की तबियत खराब, DMK के कार्यकारी अध्यक्ष बने स्टालिन

stalin करुणानिधि की तबियत खराब, DMK के कार्यकारी अध्यक्ष बने स्टालिन

चेन्नई। जयलिलता के निधन के बाद तमिलानाडु की सियासत में आए दिन नए रंग देखने को मिल रहे है। जहां एक ओर अम्मा की करीबी शशिकला को एआईएडीएमके पार्टी का महासचिव बनाया गया तो वहीं आज पहली बार डीएमके ने स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पिछले कई दिनों से एम करुणानिधि की तबियत काफी खराब चल रही थी जिसके बाद जनरल काउंसिल बैठक में ये फैसला लिया गया। हालांकि पार्टी के अध्यक्ष करुणानिधि ही रहेंगे लेकिन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर उनके बेटे स्टालिन को सभी अधिकार और शक्तियां सौंपी गई है।

stalin करुणानिधि की तबियत खराब, DMK के कार्यकारी अध्यक्ष बने स्टालिन

पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक को 20 दिसंबर को रखी गई थी लेकिन डीएमके सुप्रीमो की तबियत अचानक बिगड़ जाने के बाद मीटिंग को स्थगित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक करुणानिधि ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया बल्कि उनकी लिखी हुई चिट्ठी को बैठक के दौरान पढ़ा गया।

बता दें कि 16 दिसंबर को गले और लंग इन्फेक्शन की वजह से उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई और कुछ दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक करुणानिधि अभी भी गले में दर्द की परेशानी के चलते बोलने में असमर्थ है जिसके बाद से उनकी सेहत को लेकर समर्थकों में काफी चिंता है।

karunanidhi 1 करुणानिधि की तबियत खराब, DMK के कार्यकारी अध्यक्ष बने स्टालिन

जानिए एम के स्टालिन के बारे में:-

– राजनीतिक होने के साथ -साथ पूर्व एक्टर भी है।

– इनका पूरा नाम एम के स्टालिन है।

– करुणानिधि के तीसरे बेटे और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल की संतान है।

– स्टालिन 2006 के विधानसभा चुनावों के बाद तमिलनाडु सरकार में ग्रामीण विकास और स्थानीय प्रशासन मंत्री बने।

– डीएमके कोषाध्यक्ष और युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रुप में भी कार्यरत हैं।

– 1980 के दशक में कुछ तमिल फिल्मों में काम किया।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- शहर के अंदर हाईवे को नहीं करना चाहिए डिनोटिफाई

Pradeep sharma

यूएई में रहने वाली भारतीय मूल की छात्रा ने जीता बाल शांति पुरस्कार

Rahul srivastava

पीएम मोदी ने पंडित नेहरू की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

shipra saxena