यूपी

कासगंज में होली रखने के मुद्दे को लेकर दो पक्षों में विवाद

aal कासगंज में होली रखने के मुद्दे को लेकर दो पक्षों में विवाद

कासगंज। जैसे जैसे होली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे ही शहरो में हर चौराहे व जगह जगह होली रखी जा रही है, वहीं आज कासगंज के गाँव नगला गुलावी में होली रखने को लेकर ग्रामीणों और स्कूल अध्यापकों में विवाद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारियो ने लोगां को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया।

aal कासगंज में होली रखने के मुद्दे को लेकर दो पक्षों में विवाद

नगला गुलाबी गाँव के लोगो का कहना है कि हम लोग पिछले कई वर्षों से गांव में बने सरकारी स्कूल के परिसर में होली जलाते रहे हैं। इस वर्ष भी पूर्णिमा के दिन ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में होली रख दी, होली रखने की जानकारी लगते ही स्कूल के कुछ अध्यापकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। स्कूल में प्रदर्शन की जानकारी पर कोतवाली पुलिस सहित आलाधिकारी मौके पहुँच गए और दोनों पक्षों को समझाबुझा कर होली को स्कूल परिसर से हटाकर ग्राम समाज की भूमि पर रखने की बात कही है। आपको बता दे पिछली साल भी यहाँ होली रखने को लेकर विवाद हुआ था।

 -विवेक रॉय

Related posts

बनारस से प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी चुनाव, अजय राज को बनाया प्रत्याशी

bharatkhabar

अब ऑनलाइन होंगे मां विंध्यवासिनी के दर्शन, ये समाज उतरा विरोध में

Aditya Mishra

जन आशीर्वाद यात्रा को टक्कर देने विपक्ष ने निकाली भाजपा हटाओ यात्रा, जानिए पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh