Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान में दो हिंंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया लूट का मामला

pak पाकिस्तान में दो हिंंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया लूट का मामला

कराची। पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित हिंदू जिले थारपारकर में दो हिंदू भाईयों की दिन दहाड़े उनकी दुकान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों भाईयों की हत्या के बाद जिले के हिंदू समाज ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मारे गए हिंदू भाईयों का नाम दिलीप कुमार और चंद्र माहेक्ष्वरी है,जोकि अनाज के व्यापारी थे। सुबह के समय जब वो मिठी क्षेत्र के अनाज बाजार में स्थित अपनी दुकान खोल रहे थे,तभी कुछ बाइक सवार लुटेरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।  pak पाकिस्तान में दो हिंंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बताया लूट का मामला

हत्या को लेकर सिंध पुलिस का कहना है कि शहर में डकैती होने की ये पहली घटना है। इससे पहले आज तक कभी क्षेत्र में कोई डकैती की वारदात नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्‍त दोनों भाई दुकान के बाहर खड़े थे। लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे और इनसे पैसे छीनने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन दोनों भाइयों ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उन्‍हें गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद हिंदु व्यापारियों में बेहद गुस्‍सा है। उन्‍होंने विरोध में जिले के हिंदू-प्रभुत्व वाले इलाकों में अपना कारोबार बंद कर दिया और लोगों ने मुख्य सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। शहर में लूट की ये पहली वारदात है, इसलिए सभी हैरान हैं।

Related posts

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा राजनीति में जातिवाद को नकारा नहीं जा सकता

Breaking News

बहनों ने अखिलेश को लिखा खून से खत, सीएम ने तुरंत भेजी मदद

bharatkhabar

जब-तक सत्ता में बीजेपी मायावती नहीं जाना चाहती राज्यसभा: तेजस्वी

Vijay Shrer