featured Breaking News देश यूपी

बहनों ने अखिलेश को लिखा खून से खत, सीएम ने तुरंत भेजी मदद

Akhilesh Yadav बहनों ने अखिलेश को लिखा खून से खत, सीएम ने तुरंत भेजी मदद

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो बहनों ने अपने खून से खत लिखा है। बहनों ने इस खत में अपने पिता से ही अपनी जान को खतरा बताया है, साथ ही सीएम से मामले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दोनों बहनों का आरोप है कि उनका पिता उनकी जान लेना चाहता है। उनका कहना है कि उनके भाई पैदा न होने पर पिता पहले ही उनकी मां की हत्या कर चुका है।

Akhilesh Yadav

लतिका बंसल नाम की इस लड़की का आरोप है कि उसकी मां को उसके पिता और बाकी घर वालों ने सिर्फ इसलिए जलाकर मार डाला क्योंकि वह उन्हें लड़का नहीं दे पा रही थी। उसकी छोटी बहन महज 11 साल की है। अब उसे धमकियां मिल रही है। उसका स्कूल जाना भी छूट गया है। कई जगह शिकायत की लेकिन उसकी फरियाद किसी ने ना सुनी।

लतिका 9वीं क्लास में है और अब अखिलेश यादव से मदद मांग रही है। वह चाहती है कि अखिलेश यादव गुनाहगारों को तो पकड़े हीं, लेकिन बहन और उसके लिए कुछ आर्थिक मदद का भी इंतजाम करें ताकि उनकी पढ़ाई ठीक से हो सके।

चिट्ठी पर अखिलेश की सख्त कार्रवाई:-

बहनों के इस खत पर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त कदम उठाते हुए अधिकारियों को लतिका के घर भेजा है। सीएम अखिलेश के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर इस बात को बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। साथ ही लतिका को हर संभव मदद का आश्वासन भी सीएम ने किया है।

Related posts

गोंडा- अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

piyush shukla

सीएम योगी वित्त मंत्री के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल संवाद में हुए शामिल, जानें किन मुद्दों पर रखी अपनी बात

Neetu Rajbhar

Parliament Monsoon Session 2023: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी देंगे जबाव

Rahul