featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

ट्विटर ने अपने मोबाइल वर्जन में किए कुछ बदलाव, मिलेगा खास एक्सपीरियंस

ट्विटर ने अपने मोबाइल वर्जन में किए कुछ बदलाव, मिलेगा खास एक्सपीरियंस

लखनऊ: सोशल मीडिया हर दिन अपने आपको अपडेट करता रहता है। कुछ नई सुविधाओं के साथ हमेशा यूजर्स को नयापन देने की कोशिश होती है। इसी नयेपन को जिंदा रखने के लिए ट्वीटर ने भी अपने मोबाइल ऐप में बदलाव किए हैं।

ट्वीटर ने रिडिजाइन किया मोबाइल एप

अपने मोबाइल एप को ट्वीटर ने रिडिजाइन किया है। यह सुविधा अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। टि्वटर ने मोबाइल ऐप पर ही iSpaces टैब शुरू किया है, यह सर्च और नोटिफिकेशन आइकन के पास दिखाई देगा। iOS यूजर्स ही अभी इसका इस्तेमाल कर पायेंगे। यह तरीका ऑडियो से बातचीत के दायरे को खोलेगा, जो ट्वीटर पर नया है। अभी सिर्फ 500 लोगों के बीच इसका ट्रॉयल हो रहा है। उनके अनुभावों के आधार पर आगे का निर्णय कंपनी लेगी।

श्रोता के तौर पर जुड़ सकेंगे ट्विटर स्पेस से

इस नई सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो एक दूसरे को फॉलो नहीं कर पाते। एक वक्त पर ट्विटर स्पेस पर 11 लोग जुड़ सकेंगे। लिंक के जरिए इनवाइट भेजा जा सकेगा, यहां लाइव इवेंट को ट्रैक भी कर सकते हैं और ट्विटर स्पेस के लिए रिमाइंडर भी पहले से सेट किया जा सकता है। ऑडियो कन्वर्सेशन के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

Related posts

बड़ी खबर: यूपी में 15 जून से 3 जुलाई के बीच होगा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

Shailendra Singh

Aaj Ka Rashifal: 04 अगस्त को इन राशियों के व्यवसाय में मिलेगी सफलता, जानें आज का राशिफल

Nitin Gupta

पीएम मोदी को उनसे सवाल पूछना पसंद नहीं, गुस्सा हो जाते हैं- बीजेपी सांसद

Pradeep sharma