featured देश

Tripura Assembly Election 2023 live: सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

voting Tripura Assembly Election 2023 live: सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत हुआ मतदान, पोलिंग बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार यानी 16 फरवरी को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें :-

Air India Deal: एयर इंडिया ने की दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील, जानें कितनों में हुआ सौदा

पोलिंग बूथ के बाहर CPI समर्थक की पिटाई

  • दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारी समर्थक को अस्पताल ले गए हैं। शांतिबाजार थाने में मामला दर्ज लिया है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Image

  • त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने अगरतला में डाला वोट।

  • चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा में सुबह 9 बजे तक 14.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धलाई में 13.62 प्रतिशत, गोमती में 12.99 प्रतिशत, खोवाई में 13.08 प्रतिशत, उत्तरी त्रिपुरा में 12.79 प्रतिशत, सिपाहीजाला में 13.61 प्रतिशत मतदान हुआ। उनाकोटि 13.34 प्रतिशत और दक्षिण त्रिपुरा 14.34 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। सभी से विशेषकर युवाओं से अपील है कि बाहर निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें. बिना डरे मतदान करें।

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में विधानसभा चुनाव में वोट डाला। देखें वीडियो।

इस बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनाकरो ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

साथ में उन्होंने कहा कि मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए 3,337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है।

मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मतदान केद्रों पर 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

इन पार्टी में टक्कर
इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज की ओर से गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं।

आपको बता दें कि कल होने वाले चुनाव में कुल मिलाकर 13.53 लाख महिलाओं सहित 28.13 लाख मतदाता अपना वोट देंगे, जो 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 20 महिलाएं हैं। इन वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

Related posts

जाने मुंबई के भाषण में चंद्रयान-2 के अलावा और किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात

Rani Naqvi

दर्शकों की ‘मनमर्ज़ियां, मित्रों पर पड़ी भारी, लव सोनिया को भी किया साइड

mohini kushwaha

मोहन भागवत के दिए बयान पर ओवैसी ने किया पलट वार

Rani Naqvi