featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में हुए 11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले

uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड में 11 आईएएस औए 7 पीसीएस अफसरों के तबादले हो गए हैं। जिसमें IAS मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज बना दिया गया है। और डॉ राजेश कुमार को अपर सचिव प्रेस का अतिरिक्त चार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम उधमसिंहनगर को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज बनाया गया। वहीं डीएम उत्तरकाशी आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव का पद दिया गया।

uttarakhand
uttarakhand

बता दें कि सीएमसीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड को नगर आयुक्त दून बनाया गया। आशीष चौहान को सीडी ओ पिथौरागढ़ डीएम उत्तरकाशी बने हैं। वंदना संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल से सीडीओ पिथौरागढ़ बनी हैं। आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज संभालेंगे। मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से सीडीओ अल्मोड़ा बनाये गए। IAS हिमांशु खुराना रानीखेत जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। निकिता खंडेलवाल को रुड़की जॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया।

वहीं जी.नगन्याल सीडीओ दून के अल्मोड़ा से राजस्व परिषद बने। तो वहीं रवनीत को पौड़ी का सीडीओ बनाकर चिमा भेजा गया। बीके मिश्रा को हरिद्वार से ADM सिटी मजिस्ट्रट बनाया गया।  अभिषेक त्रिपाठी ADM प्रसाशन उपनिदेशक शहरी विकास बने । विप्रा त्रिवेदी को उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। के के मिश्र जनरल मैनेजर चीनी मिल बाजपुर साथ ही MNA काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। वहीं उत्तम सिंह चौहान को उधमसिंह नगर का विशेष भूमि अधिकारी बनाया गया।

Related posts

LIVE Gujarat Election Result 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने चौंकाया

Rahul

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

kumari ashu

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

Breaking News