featured देश

Fire In Train Coach: मदुरै रेलवे स्टेशन के पास भयावह हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगी, 9 यात्रियों की मौत

F4bjQ4NXMAAOEvr Fire In Train Coach: मदुरै रेलवे स्टेशन के पास भयावह हादसा, ट्रेन के डिब्बे में आग लगी, 9 यात्रियों की मौत

Fire In Train Coach: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास भयावह हादसा हुआ है। रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई, जिसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 20 यात्री घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-

26 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

दक्षिण रेलवे के बयान के अनुसार, 17 अगस्त को लखनऊ से चले एक प्राइवेट पार्टी कोच को 25 अगस्त को नागरकोली जंक्शन पर पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस में जोड़ा गया था और आज सुबह मदुरै स्टेशन पर पहुंचा। पार्टी कोच को ट्रेन से अलग करके मदुरै स्टैबलिंग लाइन पर खड़ा किया गया था, जहां सुबह 5.15 बजे इसमें आग लग गई।

रेलवे के मुताबिक, कोच के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

मदुरै की जिला कलेक्टर संगीता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आज (शनिवार) सुबह मदुरै स्टेशन पर खड़े एक कोच में आग लग गई। कोच में उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि 55 लोगों को कोच से निकाला गया. अभी तक 9 शव बरामद किए गए हैं।

ममता बनर्जी ने जताया दुख
हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि “रेलवे में एक और भयावह घटना, इस बार आज मदुरै (तमिलनाडु) में हुई, जिसमें एक ट्रेन में भीषण आग लग गई और कम से कम 9 आश्चर्यजनक और दुखद मौतें हुईं और कम से कम 20 गंभीर रूप से घायल हुए! मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करती हूं।”

Related posts

अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

shipra saxena

सुशांत मामले में आया एक नया मोड़, रिया हो सकती है गिरफ्तार

Ravi Kumar

सुभाष चंद्र बोस जयंतीः पराक्रम दिवस के रूप में मनाने में जुटी सरकार, 84 सदस्यों की कमेटी का गठन

Aman Sharma