featured Breaking News देश

बेहतर सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर देना होगा टोल टैक्स: गडकरी

nitingad kFf बेहतर सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर देना होगा टोल टैक्स: गडकरी

नई दिल्ली। देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर लिया जा रहा टोल टैक्स पहले की ही तरह जारी रहेगा। एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने टोल टैक्स में कोई छूट देने से इनकार करते हुए कहा कि अगर लोग अच्छी सेवाएं चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। गडकरी ने कहा कि टोल संग्रह रोकना चाहिए, लेकिन हम इस समय राष्ट्रीय राजमार्गों पर टैक्स से छूट देने का वादा नहीं कर सकते। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में टोल टैक्स लिया जाता है क्योंकि अच्छी सड़कों से वाहन चालकों का ईंधन और समय दोना बचता है।    nitingad kFf बेहतर सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर देना होगा टोल टैक्स: गडकरी

उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर लिए जाने वाले टोल टैक्स अच्छी सड़कें ईंधन और समय बचाती है और जीवन की सुरक्षा देती हैं। अगर आप अच्छी सेवाएं चाहते हैं तो आपको उसके लिए भुगतान करना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय था जब पुणे से मुंबई जाने में नौ घंटे का समय लगता था और यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यही दूरी दो घंटे में पूरी हो जाती है।

आरएसएस से उनकी घनिष्ठता के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने इसे कभी नहीं छिपाया। उन्होंने कहा कि मैंने आरएसएस के साथ अपने संबंध को कभी नहीं छिपाया और सभी धर्मों के लोगों ने चुनावों में मेरे लिए वोट किया।  एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने वंशवादी राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने सिद्धांतों पर जीते हैं।

Related posts

जाने क्या है कानपुर में 8 पुलिस वालों को मौत की नींद सुलाने वाले विकास दुबे का इतिहास

Rani Naqvi

देश में कोरोना के 24 घंटों में सामने आए 3967 नए केस, संक्रमित लोगों की संख्या 81,000 के पार

Rani Naqvi

तीसरी टेस्ट वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका

Rani Naqvi