featured देश

आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारिख का ऐलान, नायडू और नजमा के नाम पर लगी अटकलें

as आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारिख का ऐलान, नायडू और नजमा के नाम पर लगी अटकलें

देश में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव के कारण राजनीति गर्मा रखी है। एक ओर जहां एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार को तौर पर खड़ा किया गया है तो दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से एनडीए उम्मीदवा को जवाब देने के लिए मीरा कुमार को सामने लाया गया है। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है। ऐसे में अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो जाने के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

as आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारिख का ऐलान, नायडू और नजमा के नाम पर लगी अटकलें
वही मौजूदा उरपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है। ऐसे में गुरूवार की सुबह चुनाव आयोग इस पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। अब देखने वाली बात यह है कि इस पद के लिए किसका नाम सामने आता है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी कुछ इस प्रकार है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू तथा राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह को बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक किसी का भी नाम साफ नहीं हो पाया है। वही बात की जाए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की तो इस बारे में उन्होंने साफ कर दिया है कि इस पद के लिए उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका कहना है कि यह पद उन्हें लोगों से दूर रखेगा।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू का कहना है कि अगर कोई उन्हें इस पद के लिए बोलता भी है तब भी उपराष्ट्रपति के लिए वह अपना नाम नहीं देने वाले हैं। उनका कहना है कि वह लोगों से मिलकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं और यह पद उन्हें लोगों से दूर ले जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री का कहना है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। आपको बता दें कि वेंकैया नायडू ने हाल ही में कहा था कि वह ना ही राष्ट्रपति बनेंगे और ना ही उपराष्ट्रपति बनेंगे।

Related posts

रामजन्मभूमि मुद्दे पर होगी जल्द सुनवाई, स्वामी ने कहा- जय श्री राम

Pradeep sharma

“खेत बचाओ यात्रा” शुरू करेंगे राहुल गांधी, कृषि कानूनों का विरोध

Aditya Gupta

राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने लाव-लश्कर के साथ अयोध्या पहुंचे

Rani Naqvi