featured देश

रामजन्मभूमि मुद्दे पर होगी जल्द सुनवाई, स्वामी ने कहा- जय श्री राम

ramjanm bhoomi, ayodhya mandir, sc, subramanian swamy

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की रामजन्मभूमि मुद्दे पर अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। एससी का कहन है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन कोर्ट ने इसकी तारीख नही बताई है। कोर्ट का फैसला जैसे ही आया तो खुशी के चलते स्वामी ने ट्वीट कर जय श्री राम लिखा है। उन्होंने जय श्री राम लिखने के बाद कहा है कि आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मैंने राम मंदिर केस के मुद्दे पर अर्जी दी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है और अयोध्या मामले में आने वाले कुछ दिनों में सुनवाई की जाएगी।

ramjanm bhoomi, ayodhya mandir, sc, subramanian swamy
subramanian swamy

वही कोर्ट का आदेश आने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने संबंधित मामले में दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि जो लोग इस मामले पर सुनवाई नहीं होने दे रहे थे उनसे हटकर उन्हें कामयाबी मिली है और अब राम मंदिर बनवाने के लिए वह अब दूसरा रास्ता अपनाएंगे। वही कोर्ट ने जहां पहले इस मामले में सुनवाई जल्द करने से मना कर दिया था लेकिन अब कोर्ट ने संबंधित मामले की सुनवाई जल्द करने की बात कही है।


इससे पहले अयोध्या केस में एससी जल्द सुनवाई कनरे से इनकार कर दिया था। जिस कारण बीजेपी नेता सुब्रमण्य स्वामी को करारा झटका लगा था। वही चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की बेंच का कहना है कि जल्द इस मामले में सुनवाई की जाएगी और जल्द से जल्द इस मामले में फैसला भी लिया जाएगा। बता दें कि स्वामी ने एससी में याचिका दायर कर संबंधित मामले को जल्द खत्म करने की मांग की थी। वही संबंधित मामले में कोर्ट ने कहा है कि पक्षकारों में वक्त देने की जरूरत है।

Related posts

‘ए दिल’ की ‘अब नहीं मुश्किल’, 28 अक्टूबर को ही रिलीज होगी फिल्म

shipra saxena

अल्मोड़ा में सादगी से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

Neetu Rajbhar

अब पासपोर्ट का वेरिफिकेशन नहीं करेगी पुलिस, केवल होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन

Breaking News