featured Breaking News देश

गुजरात के सांसदों के साथ मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग आज

modi 7 गुजरात के सांसदों के साथ मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग आज

नई दिल्ली। यूपी चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी ने गुरूवार को वहां के सासंदों से मुलाकात कर उन्हें कई सारे दिशा-निर्देश दिए। यूपी के बाद अब मोदी की निगाहें गुजरात पर आ गई है। आज मोदी गुजरात के सांसदों के साथ नाश्ते पर बातचीत करेंगें।

modi 7 गुजरात के सांसदों के साथ मोदी की ब्रेकफास्ट मीटिंग आज
यूपी के सांसदों को दिए निर्देश

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोदी ने ब्रेकफास्ट मीटिंग में विधायकों को निर्देश दिए कि वो पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहें। साथ ही कहा कि जो भी अधिकारी कोई गलत काम करेगा तो उसे अपने कामों का परिणाम भुगतान पड़ेगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बैठक में मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा की है।

गौरतलब है कि यूपी में मिली बंपर जीत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के इन सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। प्रधानमंत्री की तरफ से यह एक तरह से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान होगा, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया था।

बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने मिशन 300 प्लस के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था। खासकर सांसदों को यह लक्ष्य दिया गया था कि वे अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करें।

रूकने के मूड में नहीं है मोदी

दरअसल विधानसभा चुनाव जीतने के बाबजूद प्रधानमंत्री मोदी रूकने के मूड में नहीं है वो आगामी लोकसभा चुनावो में प्रचड़ जीत के लिए तैयारियां अभी से कर रहे हैं।

 

Related posts

राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की स्थिति के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की 

Rani Naqvi

नेपाल के पीएम ओली का भारत के प्रति नरम रुख, रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल को हटाया

Samar Khan

तो कुछ यूं रहे मिल्खा सिंह की जिंदगी में उतार- चढ़ाव, लेकिन नहीं मानी हार

Rahul