Breaking News featured देश यूपी राज्य हेल्थ

आज 63 अस्पतालों में 5357 लाभर्थियों ने कराया कोरोना टीकाकरण

vaccination आज 63 अस्पतालों में 5357 लाभर्थियों ने कराया कोरोना टीकाकरण

राजधानी में बुधवार को 63 अस्पतालों में 5357 लाभर्थियों ने कोरोना का टीकाकरण करवाया। वही इस अभियान में 13 सरकारी व 50 निजी अस्पताल को शामिल किया गया था। वही बिना रजिस्ट्रेशन वाले लाभर्थियों का उनके दस्तावेज देखकर टीका लगा दिया गया।

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके तहत 45 साल से ऊपर के बीमार व बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल से लेकर लोहिया अस्पताल तक सभी जगहों पर वैक्सीनेशन हुआ। डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह ने बताया कि शहर के 63 अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। इसमें निजी अस्पतालों में 2228 और सरकारी अस्पतालों में 3129 लोगों को वैक्सीन लगायी गई। तीसरे चरण के लिए पात्र लोगों से अपील की गयी है कि वह कोविन पोर्टल व अरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण कराएं। पंजीकरण के साथ ही उन्हें वैक्सीनेशन सेन्टर की जानकारी दी जा रही है। यदि कोई सम्बंधित सेन्टर पर नहीं पहुंच पाता है तो अपने घर के नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकता है।

Related posts

सैंड आर्ट बनाकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनाया वर्ल्ड फॉरेस्ट डे

Aditya Mishra

बलरामपुर- प्लास्टिक चावल बेचने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Breaking News

भगवान राम के भजनों से गूज रही अयोध्या..

Rozy Ali