राजस्थान

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर फटा फ्लाइट का टायर, क्रेश होने से बचा

airport उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर फटा फ्लाइट का टायर, क्रेश होने से बचा

उदयपुर। 15 अप्रैल की रात उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला विशेष विमान सेवा से जुड़ा 9 सीटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। इस फ्लाइट में रात में करीब 8.45 पर लैण्ड करते समय दाहीने पहिए में ब्लास्ट हो गया था। टायर के फटने के बाद रन वे से घिस जाने की वजह से फ्लाइट में मौजूद लोगों को जलने की स्मैल आने लगी जिससे फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। बता दें की इस फ्लाइट में 9 लोग सवार थे।

airport उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर फटा फ्लाइट का टायर, क्रेश होने से बचा

इस दुर्घटना के दौरान पायलट ने समझदारी से काम करते हुए फ्लाइट का दरावाजा करीब 15 मिनट तक नहीं खोला और फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को एटीएक टीम के मौके पर पहुंचने की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ्लाइट सांगानोर हवाई अड्डे से शाम करीब 7.30 बजे रवाना हुई थी, लेकिन डबोक एयरपोर्ट पर लैण्ड करते समय फ्लाइट का टायर ब्लास्ट हो गया , जिससे फ्लाइट में आग लगने की आंशका बन गई। हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड दल जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे। बता दें की फ्लाइट में मौजूद सभी 9 यात्री सुरक्षित है।

Related posts

बीएसएफ के जवान ने खुद को मारी गोली

Rahul srivastava

आरटीआई कार्यकर्ता की हिरासत में मौत पर बाड़मेर SHO निलंबित

Trinath Mishra