Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

चुनाव के लिए कराए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 11 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों के साथ 1850 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

ec2a6bae aecd 417a 91ea 7d6d4b8d37a6 चुनाव के लिए कराए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 11 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों के साथ 1850 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

 

धौलपुर। जिले की तीनों नगर निकायों धौलपुर नगरपरिषद, बाडी एवं राजाखेडा नगरपालिकाओं में कल दिनांक 11 दिसंबर को कानून-व्यवस्था व मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह शेखावत ने बताया है कि तीनों नगर निकायों में जिला पुलिसए आरएसी बटालियन धौलपुर, अजमेर, जयपुर व बूंदी जिलों से आये पुलिस जाप्ता एवं होमगार्ड के जवानों सहित कुल 1850 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनकी मॉनिटरिंग के लिए 11 पुलिस सुपरवाईजरी अधिकारी निगरानी करेंगे। राजाखेडा नगरपालिका में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बच्चन सिंह मीणा सीनियर सुपरवाईजरी अधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे, जो नगरपालिका राजाखेडा क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराते शांतिपूर्ण चुनाव निष्पादित करायेगे।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेंगे-

बता दें कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। धौलपुर, बाडी एवं राजाखेडा नगर निकायों के कुल 253 मतदान केंद्रों पर 02.02 पुलिसकर्मियों को नियोजित किया गया है, जो मतदान दल के अभिन्न अंग के रुप में सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे और मतदान बूथ पर उचित कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेंगे। धौलपुर नगरपरिषद एवं बाडी व राजाखेडा नगरपालिकाओं के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों तथा कुल 123 मतदान भवनों पर एक.एक पुलिस निरीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं 04-04 हैड कानिण्ध्कानिण् का सशस्त्र जाप्ता तैनात किया गया है। उक्त जाप्ता मतदान केंद्रों के अलावा आसपास की चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों पर नजर रखते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेगा। तीनों नगर निकायों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करवाये जाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 33 पुलिस मोबाइल पार्टियों में 1.3 का जाप्ता लगाया गया है। पुलिस मोबाइल पार्टी मतदान केंद्रों से बाहर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। इसके अलावा तीनों जगह 50.50 का पुलिसकर्मियों का जाब्ता रिजर्व रखा गया है।

ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए-

इसके साथ ही मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके साथ ही जिले की धौलपुर नगरपरिषद, बाडी एवं राजाखेडा नगरपालिकाओं में राज्य सरकार के आदेशानुसार covid-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर 01-01 होमगार्ड स्वयं सेवकों का जाप्ता लगाया गया है। जो मतदान करने आने वाले मतदाताओं से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क लगाये जाने की पालना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग करने और कोई भी समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र की वर्चुअल बैठक में भारत ने पाक को घेरा, लादेन को शहीद कहा था शहीद

Rani Naqvi

US Election 2020: जो बिडेन को मिली छोटी सी जीत, हो सकता हैं सदी का सबसे बड़ा मतदान

Samar Khan

 कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने किया 1.70 लाख करोड़ रुपये का ऐलान

Rani Naqvi