Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों को किया गया रवाना, धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में कराए जाएंगे चुनाव

59d0b53d c4af 478e 969c 56e257b19ff4 निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों को किया गया रवाना, धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में कराए जाएंगे चुनाव

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

 

धौलपुर। जिले में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज से मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रवाना कर दिया। जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका में 35 बार बाड़ी नगर पालिका में 45 वार्ड एवं धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में चुनाव कराए जाएंगे। तीनों निकाय में आठ वादों पर निर्विरोध चुनाव होने पर 132 वार्डों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी-

बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस इमदाद तैनात की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासन ने पूर्व में अति संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया है। जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पोलिंग पार्टियों को विशेष प्रशिक्षण देकर मतदान कराने के लिए रवाना किया है। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी। सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहने हुए ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

जिले के तीनों निकायों में 1 लाख 35 हजार 532 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद करेंगे। उन्होंने बताया मतदान प्रक्रिया 11 दिसंबर को सुबह 7रू00 बजे से प्रारंभ होगी। चुनाव संपन्न होने के बाद 13 दिसंबर 2020 को मतगणना संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया नगर परिषद धौलपुर नगर पालिका वार्ड और नगर पालिका राजाखेड़ा में कुल 140 वार्डों के लिए 438 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

Related posts

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Rani Naqvi

दिल्ली हिंसा के मामले में कई संगीन इल्ज़ामों का सामना कर रहे ताहिर हुसैन की आज पेशी

Rani Naqvi

भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बोला हमला, कहा वेस्ट यूपी ही सपा को दिखाएगा बाहर का रास्ता

Neetu Rajbhar