Breaking News featured दुनिया

US Election 2020: जो बिडेन को मिली छोटी सी जीत, हो सकता हैं सदी का सबसे बड़ा मतदान

US Election 2020

US Election 2020: दुनिया के बड़े लोकतंत्र अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान शुरू हो चूका हैं. अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य न्यू हैंपशायर में पहला वोट डाल गया. डिक्सविले नॉच में मात्र 5 मतदाता हैं. और यहाँ के सभी 5 मतदातओं ने अपना वोट डाल दिया हैं. इनमें से एक मतदाता ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जो बिडेन को मिली छोटी सी जीत

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को एक छोटी सी जीत हासिल हुई हैं. दरअसल न्यू हैंपशायर के डिक्सविले नॉच इलाके में डाले गए सभी 5 वोट उनके पक्ष में पड़े है.

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में तब हिलेरी क्लिंटन को यहां से वोट मिले थे. कनाडा की सीमा पर नजदीक तब इस टाउन में कुल 8 मतदाता थे।

फेडरल और स्टेट लेजिस्लेटिव असेंबली के भी चुनाव

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा फेडरल और स्टेट लेजिस्लेटिव असेंबली के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. अमेरिका में मतदान के समय हिंसा की आशंका जताई जा रही हैं. जिसके चलते व्हाइट हाउस, प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं.

बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकल रहे मतदाता

अमेरिका में पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक आरोप-प्रत्यारोप वाले राष्ट्रपति चुनावों में से एक के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए निकल रहे हैं और कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही है. इस चुनाव में राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट जो बिडेन हैं.

सर्वाधिक मतदान होने की सम्भावना

कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच करीब 10 करोड़ अमेरिकी पहले ही पूर्व-मतदान में अपना वोट डाल चुके हैं और माना जा रहा है कि देश के एक सदी के इतिहास में इस बार सर्वाधिक मतदान हो सकता हैं. इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. डाक मतपत्रों की गिनती में कुछ राज्यों में कुछ दिन या सप्ताह लग सकते हैं और इससे तय हैं कि मंगलवार को मतदान संपन्न होने के कुछ ही घंटे बाद विजेता की घोषणा होने की संभावना नहीं हैं.

मतदान से पहले मतदान केंद्रों के बाहर भीड़

अमेरिका में करीब 40 लाख भारतीय मूल के लोग हैं जिनमें से 25 लाख मतदान के अधिकारी हैं। 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी टेक्सास, मिशिगन, फ्लोरिडा और पेनसिल्वेनिया जैसे अहम राज्यों के मतदाता हैं। मतदान का समय अलग-अलग राज्यों के लिए भिन्न है। शुरुआती में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान करने की खबरें हैं। पेनसिल्वेलिया में सैकड़ों लोगों को मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में देखा गया। मंगलवार सुबह प्रचार से लौटे ट्रम्प ने अमेरिकी जनता से उन्हें वोट देने की अपील की हैं.

ट्रम्प और बिडेन की मतदान की अपील

उन्होंने चुनावी रैलियों में खुद के नृत्य के एक छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘मतदान करें, मतदान करें, मतदान करें।’ बिडेन ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, ‘मतदान का दिन हैं. जाइए, वोट दीजिए अमेरिका.’उन्होंने ट्वीट किया, ‘2008 और 2012 में आपने इस देश का नेतृत्व करने के लिए बराक ओबामा का साथ देने में मुझ पर भरोसा जताया. आज मैं एक बार फिर आपसे विश्वास जताने के लिए कह रहा हूं. मुझ पर और कमला हैरिस पर भरोसा जताइए. हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे.’

बिडेन के ट्रंप से आगे रहने का पूर्वानुमान

उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने मतदाताओं से कहा, “अगर आपने मतदान कर दिया है तो शुक्रिया. लेकिन हमें अब भी आपकी मदद की जरूरत हैं. 20 मिनट निकालिए और मतदाताओं को मतदान केंद्रों को खोजने में मदद कीजिए.’ राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में बिडेन के ट्रंप से आगे रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया जा रहा हैं और उन्हें आठ प्रतिशत की ठीकठाक बढ़ोतरी आंकी जा रही हैं.

भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे शुरू हुआ मतदान

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय समय के अनुसार मंगलवार को शाम 4.30 बजे मतदान शुरू हआ जो बुधवार सुबह 7.30 बजे तक जारी रहेगी। अमेरिकी समयानुसार यह मतदान मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा जो रात को 9 बजे तक जारी रहेगा।

कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में पूजा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच तमिलनाडु के तिरुवर जिले के एक गांव में उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए एक विशेष पूजा हुई। तिरुवर जिले के थुलसेंद्रापुरम में कमला हैरिस के रिश्तेदार रहते है. इस गांव के लोगों ने कमला हैरिस की जीत के लिए पूजा की हैं. इस गांव के स्थानीय मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस का नाम लिखा हैं. ये मंदिर कमला हैरिस का पारिवारिक मंदिर हैं. इस मंदिर की दीवारों पर कमला हैरिस के नाना का नाम भी लिखा हुआ हैं.

Election Date in Bihar: लालू का ट्वीट “उठो बिहारी-करो तैयारी”

Related posts

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने थामा सपा का हाथ, अखिलेश ने किया स्वागत

Neetu Rajbhar

जापान घूमने आ रहे लोगों को पैसे क्यों दे रही जापानी सरकार ?जापान में मिल रहा फ्री में घूमने का मौका..

Mamta Gautam

20 अगस्त से शुरू यूपी विधानसभा का सत्र, तीन दिन चलेगा सत्र

Ravi Kumar