featured दुनिया

जापान घूमने आ रहे लोगों को पैसे क्यों दे रही जापानी सरकार ?जापान में मिल रहा फ्री में घूमने का मौका..

beauti 1 जापान घूमने आ रहे लोगों को पैसे क्यों दे रही जापानी सरकार ?जापान में मिल रहा फ्री में घूमने का मौका..

कोरोना के चलते दुनियाभर के ट्यूरिस्ट प्लेस बंद पड़े हैं। जिसकी वजह से पर्यटन विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। लेकिन इस बीच जापान सरकार ने एक ऐसी घोषणा कर दी है जो किसे के गले नहीं उतर रही है।

beuti 2 1 जापान घूमने आ रहे लोगों को पैसे क्यों दे रही जापानी सरकार ?जापान में मिल रहा फ्री में घूमने का मौका..
अगर आप फ्री में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो जापान आपका इंतजार कर रहा है। जापान सरकार फ्री में पर्यटकों को खूबसूरत जगाहें घूमा रही है।

जापान की टूरिजम एजेंसी ने फैसला किया है कि वो टूरिस्टों के बजट का कुछ हिस्सा खुद उठाएंगे।

यानि की अगर आप महामरी के बाद अगर आप जापान घूमने जाएंगे तो आपके खर्चे का आधा पैसा वहां की सरकार देगी। हालांकि अभी इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे पर्यटन में सुधार की दिशा में बेहतर निर्णय माना जा रहा है।

लेकिन यह योजना सिर्फ घरेलू पर्यटकों पर लागू होगी। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैवल बैन हटने के बाद इंटरनेशनल पर्यटकों के पैकेज में भी राहत दी जा सकती है।

जो अनुमान लगाया जा रहा है उसके मुताबिक इस योजना पर जापान को कुल 12.5 अरब डॉलर की लागत आएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 2020 जुलाई से इसे लागू भी किया जा सकता है।
इटली ने पिछले महीने ही ऐसी ऑफर्स निकाले थे। घोषणा में कहा गया था कि महामरी के बाद इटली आने वाले पर्यटकों को एयरलाइन टिकट का आधा पैसा सरकार देगी।

मतलब पर्यटकों को किराया सिर्फ आधा देना होगा। इतना ही नहीं अगर आप होटल में तीन दिन रहते हैं, तो एक दिन का बिल भी इटली की सरकार देगी।

इसी तरह अब जापान ने टूरिस्टों को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है।
आपको बता दें, कोरोना वायरस ने इटली में भी जमकर तबाही मचा चुका है। हालांकि अब वहां हालत काबू में है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-continues-to-wreak-havoc-in-america-death-toll-crosses-1-lakh/

कारोना वायरस पर काबू पाने में जापान एक हद तक सफल रहा है। लेकिन कोरोना ने जिस तरह से अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी है शायद वो जापान और इटली को उभारने में मदद करे। जापान और इटली के इस ऑफर को टूरिस्ट कैसे लेते हैं । ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Related posts

मुजफ्फरनगर दंगे में संगीत सोम सहित इन नेताओं को मिली राहत, जानें किन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था केस

Aman Sharma

जनजातियों को संगठन से जोड़ने का मंत्र देंगे सीएम योगी

Nitin Gupta

‘आप’ के मंत्री कैलाश गहलोत के घर छापा, 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

mahesh yadav