बिहार

पटना में पोस्टरों के जरिये प्रधानमंत्री और भाजपा पर तंज

Modi ji 1 पटना में पोस्टरों के जरिये प्रधानमंत्री और भाजपा पर तंज

पटना| बिहार की राजधानी पटना में तीन साल पहले भाजपा की हुंकार रैली के दौरान श्रृंखलाबद्घ बम विस्फोट हुए थे। इस कांड की आज तीसरी बरसी पर पटना के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर तंज कसा गया है। तीन साल पहले पटना में पहली बार आतंकवादियों द्वारा श्रृंखलाबद्घ बम विस्फोट किए गए थे। अब आज इसको लेकर पीएम मोदी पर पोस्टर जारी पर तंज कसे जाने पर प्रदेश के सियासी गलियारों में तूफान मचा हुआ है।

modi-ji

गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित भाजपा की ‘हुंकार रैली’ के दौरान हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी। मैदान के आसपास लगाए गए इन पोस्टरों में किसी दल का नाम नहीं है, लेकिन इन पोस्टरों पर कॉर्टून बनाकर प्रधानमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा गया है।

इस मामले में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के पीड़ित परिवारों को वादा करने के बाद भी अब तक न तो कोई मदद मिली है और न ही नौकरी मिल सकी है। यह लोगों का गुस्सा है जो पोस्टर के तौर पर निकला है। क्योंकि पीएम मोदी ने लोगों की सहानभूति हासिल करने के लिए झूठी दिलासा दी थी।

Related posts

Bihar Election Results 2020: बिहार में कभी भी पलट सकती हैं बाजी, 60 सीटों पर 1000 से कम वोट का अंतर

Samar Khan

हम दोनों भाई कृष्ण-अर्जुन की तरह हैं, तेजस्वी से बेहद प्रेम है: तेज प्रताप यादव

bharatkhabar

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बन रही नजीरः नीतीश कुमार

kumari ashu