Breaking News featured देश बिहार राज्य

Bihar Election Results 2020: बिहार में कभी भी पलट सकती हैं बाजी, 60 सीटों पर 1000 से कम वोट का अंतर

Bihar Election Results 2020

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनावों में मतगणना जारी हैं. दोपहर 2 बजे तक मात्र 20 फीसदी के करीब ही वोटों की गिनती हो पाई हैं, इसलिए अभी तक के रुझान बदल भी सकते हैं. सुबह जब काउंटिंग शुरू हुई थी, तब शुरुआती रुझानों में महागठबंधन आगे चल रहा था लेकिन EVM के वोट काउंट होने लगे तो तस्वीर बदल गई. हालांकि, अभी भी रुझानों में NDA 130 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत पाता दिख रहा हैं.

60 सीटें बहुत कम अंतर

1.30 बजे तक हुई मतगणना पर अगर गौर करें तो 60 सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 1 हजार  से कम है. 7 सीटों पर तो यह अंतर 100 वोटों से भी कम हैं. ऐसे में कभी भी बाजी पलट सकती हैं. 1.30 बजे के करीब कसबा सीट पर LJP के उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार से 5 वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि छपरा सीट पर RJD के उम्मीदवार BJP के उम्मीदवार से 6 वोटों से आगे चल रहे थे. इसी तरह मढौरा में JDU उम्मीदवार RJD से 10 वोट आगे, सरायरंजन में JDU उम्मीदवार RJD से 22 वोट आगे चल रहे थे.

कम वोटों के अंतर से आगे पीछे

वहीँ शेखपुरा से JDU उम्मीदवार RJD से 48 वोट आगे, नोखा में RJD उम्मीदवार JDU से 73 वोट आगे, ओबरा में RJD उम्मीदवार LJP से 93 वोट आगे, बेलागंज में RJD उम्मीदवार JDU से 113 वोट आगे, आरा में CPI(ML) उम्मीदवार BJP से 126 वोट आगे चल रही थी.

कहीं BJP, कहीं JDU, तो कहीं RJD आगे

इसी तरह फूलपरास में JDU, फतुहा में BJP, सीतामढ़ी में BJP, वारिसनगर में JDU, दिनारा में RJD, बढ़ड़िया में RJD, राजगीर में कांग्रेस, कहलगांव से BJP, पटना साहिब से BJP, गया शहर से भी BJP आगे चल रही हैं लेकिन वोट का अंतर बहुत कम हैं.

Related posts

अगर डूबने से हुई मौत तो मिलेंगे मुआवजे के चार लाख, पढ़िए क्या है नया आदेश

Aditya Mishra

कांग्रेस के बागी विधायकों ने डीके शिवकुमार से बताया जान का खतरा

bharatkhabar

राहुल ने सेना पर सरकार के रवैये को लेकर पीएम को लिखा खत

Rahul srivastava