देश राज्य

कोयला खदान में दबे तीन लोग गंभीर रूप से घायल

coal mine

मुंबई। चंद्रपुर जिले के वेकोली माजरी जूना कुणाडा में कोयला खदान में मिट्टी का ढेर गिर जाने से उसमें अनेक कामगारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि तीन मजदूरों को कोयले की खदान से निकाल लिया गया है। तीनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया है।

coal mine
coal mine

बता दें कि  शुक्रवार को कोयले के खदान में मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक मिट्टी का ढेर उन पर आ गिरा। मिट्टी के ढेर में दबे तीन लोगों को घायलावस्था में निकालकर इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया है। कोयला खनन में कुछेक मजदूरों के साथ आठ वोल्वो टिप्पर, दो ड्रिल मशीन, चार पीसी मशीन और एक सर्विसिंग गाड़ी दबी हुई है।

वहीं कोयला खदान में शुक्रवार को घटित दुर्घटना के पहले पिछले सप्ताह भी परिसर के तेलवासा खनन में दुर्घटना घटित हुई थी। उस समय घटित दुर्घटना में डोजर ऑपरेटर निरजू झा (55 ) की मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर मौत हो गई थी। हालांकि दस कामगारों को बचा लिया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को कोयला खदान में दुर्घटना हुई थी और अब पुन: शुक्रवार को घटना घटित हुई है।
हिन्दुस्थान

Related posts

एमब्रेयर सौदे में सीबीआई जांच के अनुरूप कार्रवाई होगी : पर्रिकर

Rahul srivastava

LIVE: योगी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए किए 3 बड़े ऐलान,फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाएगा

mahesh yadav

छत्तीसगढ़: मतदान से एक दिन पहले नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों पर हमला, एक जवान शहीद

mahesh yadav