Breaking News featured देश

सिरीफोर्ट ऑडिटोरिम के पास हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

AIIMS doctor suicides by injection सिरीफोर्ट ऑडिटोरिम के पास हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक दक्षिण दिल्ली में सिरीफोर्ट ऑडिटोरिम के पास दो लड़के और एक लड़की को गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ये घटना शनिवार को रात 9 बजकर 45 मिनट पर एनएसयूआई हॉस्टल के पास हुई।

aiims-doctor-suicides-by-injection

खबर के मुताबिक काजल और जतिन सरकार बात कर रहे थे तभी वहां उनके पास एक युवक आया और किसी मुद्दे पर बहस करने लगा। जिसके बाद उसने उन दोनों पर गोली चला दी। आरोपी सीआईएसएफ कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है और उसने अपने पिता के पिस्तौल से दोनों पर गोलियां चलायी। जतिन और काजल को क्रमश: पेट व छाती पर गोली लगी है वहीं आरोपी ने खुद को सिर में गोली मारी है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जतिन अपने दोस्त आलोक को लेकर महिला से मिलने गया था। जिसके बाद ये घटना घटित हुई। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और मौका ए वारदात से पिस्टल भी बरामद कर ली है।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कह रही है और इन तीनों के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि इस मामले की गुत्थी सुलझ सके।

Related posts

शिक्षा के स्तर में सुधार सबसे बड़ी चुनौती: जावड़ेकर

bharatkhabar

कोरोना लॉकडाउन की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में फंसे करीब 360 से अधिक प्रवासी भारतीयों की घर वापसी हुई

Rani Naqvi

औषधीय गुणों से भरपूर अनार से दूर होंगी आपकी ये बीमारियां, अनार के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Saurabh