featured Breaking News देश

शिक्षा के स्तर में सुधार सबसे बड़ी चुनौती: जावड़ेकर

Prakash Jawdekar शिक्षा के स्तर में सुधार सबसे बड़ी चुनौती: जावड़ेकर

नई दिल्ली। देश के नए मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि शिक्षा के स्तर में सुधार सबसे बड़ी चुनौती है। जावड़ेकर ने कार्यभार संभालने से पहले गुरुवार को कहा, “शिक्षा जीवन को अर्थ एवं मूल्य प्रदान करता है। आज सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा के स्तर में सुधार करना है। हर अभिभावक बच्चे को स्कूल भेजने के लिए कठिन परिश्रम करता है। उनकी एकमात्र इच्छा यह होती है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।”

Prakash Jawdekar

उन्होंने कहा, “हमारा काम सार्थक शिक्षा प्रदान करना है और मुझे उम्मीद है कि हम हर किसी के सहयोग से इसे हासिल कर लेंगे। मोदी जी का शिक्षा को लेकर एक दृष्टिकोण है और हम इस दिशा में काम करेंगे।”

मंत्री ने कहा कि शिक्षा हर किसी के हृदय को छूती है और यह किसी जाति, पंथ या धर्म विशेष विशेष तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, “शिक्षा एक राष्ट्रीय एजेंडा है और यह हर घर तथा हर व्यक्ति के दिल को छूता है। गरीब अभिभावकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अधिक मेहनत करनी होती है, क्योंकि वे जानते हैं कि केवल शिक्षा के जरिये ही बदलाव लाया जा सकता है और यही वह चीज है जो हम हासिल करना चाहते हैं।”

देश के नए मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में जावड़ेकर ने स्मृति ईरानी का स्थान लिया है, जिन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया है।

(आईएएनएस)

Related posts

द्वितीय काशी बनने के पीछे की क्या है कथा, जाजमऊ में आज भी हैं इसके सबूत

Aditya Mishra

लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

mahesh yadav

कट्टरपंथ से निपटने के साधन मुहैया कराते हैं भारत व इंडोनेशिया: राष्ट्रपति

Rahul srivastava