featured देश राजस्थान राज्य

जीत के तीन दिनों बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई राजस्थान का सीएम

soniya जीत के तीन दिनों बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई राजस्थान का सीएम

नई दिल्ली: राजस्‍थान विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के बावजूद कांग्रेस मुश्किल में है. पिछले तीन दिनों से चल रही माथापच्‍ची और दर्जनों बैठकों के बाद भी राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका है.

soniya जीत के तीन दिनों बाद भी कांग्रेस नहीं चुन पाई राजस्थान का सीएम

सुबह 10  बजे हो सकता है ऐलॉन

सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में  कांग्रेस आलाकमान बृहस्‍पतिवार को भी देर रात बाद भी कोई फैसला नहीं ले पाया है. हालांकि राजस्‍थान कांग्रेस पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 10  बजे मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

सीएम पद के लिए कांग्रेस में घमासान, राहुल से मिलने गहलोत-पायलट दिल्ली पहुंचे

गौरतलब है कि बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में प्रस्‍ताप प‍ारित किया गया था कि मुख्‍यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे. वहीं इस बैठक के बाद एक-एक विधायक से गहलोत और सचिन के बारे में फीडबैक भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट राज्‍य के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को सौंप दी.

राहुल गांधी करेंगे फेैसला

बुधवार को राजस्‍थान कांग्रेस के प्रमुख नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल और अविनाश पांडे ने राज्‍यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया, हालांकि मुख्‍यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका. इसके लिए बुधवार सुबह 11 बजे से कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्‍मति से यह प्रस्‍ताव पारित किया गया कि सीएम के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे. विधायक दल की दूसरी बैठक शाम को हुई लेकिन इसमें भी सर्वसम्‍मति नहीं बन पाई.

कांग्रेस ने नए गवर्नर शक्तिकांत पर उठाए सवाल, कहा- सरकार के इशारों पर होगा काम

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ‘शक्ति’ ऐप के जरिए भी विधायकों से फीडबैक लिया. विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सत्ता में लौट रही कांग्रेस में जबर्दस्त उत्साह की लहर है. कांग्रेस की जीत के बाद आगे रणनीति तय करने के लिए जयपुर आए पार्टी के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने चुनाव परिणामों के बाद कहा था कि तीन मुख्य राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी लड़ाई थी. देश का मूड बदल गया है. अब यह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के पक्ष में आ गया है.

Related posts

जेल के बैरक नम्बर 15 में बड़ी मुश्किल से बीती पूर्व वित्त मंत्री की रात, कतार में लगकर रोज लेना होगा खाना

Trinath Mishra

यूपी: अब App पर फीड होगा सड़क हादसों का डाटा, इस दिन से होगी शुरुआत

Shailendra Singh

पूर्व सांसदों के लिए खुशखबरी, पूर्व सांसदों को हमेशा मिलती रहेगी पेंशन

lucknow bureua