दुनिया

अलेप्पो में विद्रोही नियंत्रित इलाकों से परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

thousands of families were evacuated from the rebel controlled area of Aleppo अलेप्पो में विद्रोही नियंत्रित इलाकों से परिवारों को सुरक्षित निकाला गया

दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित इलाकों से हजारों परिवारों को बाहर निकाला गया है। देश के राष्ट्रीय टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, अलेप्पो शहर से जिन परिवारों को खाली कराया गया है, वे सरकार द्वारा नियंत्रित हिस्सों में पहुंच गए हैं। सीरिया की सरकार ने विद्रोही नियंत्रित इलाकों में रह रहे परिवारों को वहां से हटकर सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में आने के लिए कहा है, जिसके बाद हजारों परिवारों को अलेप्पो प्रांत से हटाया गया।

thousands-of-families-were-evacuated-from-the-rebel-controlled-area-of-aleppo

सीरिया के कुछ परिवारों ने सरकार द्वारा बेहतर जीवन जीने के प्रस्ताव मिलने के बाद विद्रोही नियंत्रित इलाकों को छोड़ दिया। एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, अलेप्पो प्रांत में राजनीतिक खुफिया निकाय ने नागरिकों को सरकार द्वारा नियंत्रित इलाकों में आने का आमंत्रण दिया है।

Related posts

चांद पर पहुंचने के बाद चंद्रयान-2 कैसे करेगा काम, पढ़ें स्टेप बॉय स्टेप पूरी प्रणाली

bharatkhabar

अमेरिका ने दी पाकिस्तान के दोस्त तुर्की को उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद करने की धमकी

Rani Naqvi

जाने क्या है  इस्राइली मॉडल जिसे जम्मू- कश्मीर में लागू किया जा सकता है

Rani Naqvi