featured देश

ईवीएम में गड़बड़ी पर जिसे शिकायत है, वो कोर्ट जाए: चुनाव आयोग

election commission of india ईवीएम में गड़बड़ी पर जिसे शिकायत है, वो कोर्ट जाए: चुनाव आयोग

नई दिल्ली। ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दो टूक जवाब दिया है कि जिसे शिकायत है वो सुप्रीम कोर्ट जाए। चुनाव आयोग ने साफ किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने साफ किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वीवीपीएटी स्लिप्स की गिनती का सवाल ही नहीं उठता। चुनाव आयोग अब इस पर कुछ नहीं करेगा।

election commission ईवीएम में गड़बड़ी पर जिसे शिकायत है, वो कोर्ट जाए: चुनाव आयोग

आयोग ने शिकायत करने वालों को अदालत में इलेक्शन पेटिशन दायर करने का सुझाव दिया है। आयोग का कहना है कि वीवीपीएटी स्लिप्स पूरी तरह सुरक्षित ढंग से संभाल कर रखी गई हैं। अब केवल अदालत के आदेश पर ही उनकी गिनती संभव हो सकती है। चुनाव आयोग का कहना है कि वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप चुके हैं। गौरतलब है कि पांच राज्यों में आए चुनावी नतीजों के बाद कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि नतीजों में हेरफेर हुआ है। मायावती ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे लोकतंत्र की हत्या तक करार दिया और इस बात को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत तक कर दी।

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप के खाते में आने वाले लगभग 20 से 25 प्रतिशत वोट संभवतः शिअद-भाजपा गठबंधन को चले गए हैं।

Related posts

‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

mohini kushwaha

राकांपा और सीपीएम लेंगे हिस्सा: EVM

Srishti vishwakarma

74वां गणतंत्र दिवस, देश ने कर्तव्य पथ पर दिखाई अपनी ताकत

Rahul