खेल

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्टः कोहली बोले टीम है तैयार

virat भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्टः कोहली बोले टीम है तैयार

नई दिल्ली। रांची टेस्ट की पूर्व संध्या को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें डीआरएस मुद्दे पर स्टीव स्मिथ के साथ टकराव का कोई मलाल नहीं है। कोहली बोले कि अब मतभेद को भुला कर तीसरे टेस्ट पर ध्यान लगाने का समय है।

virat भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्टः कोहली बोले टीम है तैयार

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि मैंने जो कुछ कहा उस पर खेद नहीं है| हां, मैं साथ में ये भी जरूर कहना चाहूंगा कि ऐसा बार- बार न हो। कोहली ने कहा कि वह अब आगे बढ़ना चाहते हैं। कोहली ने कहा कि इस घटना के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है| अब समय आ गया है कि हम बाकी श्रृंखला पर ध्यान लगाएं| काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है और यह कटुता के साथ नहीं होना चाहिए। बेंगलुरु में जो हुआ वह बेंगलुरु में रहना चाहिए, हम रांची में हैं और हमें आने वाले कल पर ध्यान लगाना चाहिए।

गौरतलब है कि अंपायर नाइजिल लोंग द्वारा दूसरे टेस्ट में पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्मिथ ने डीआरएस रिव्यू को लेकर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने की कोशिश की थी। जिससे विवाद खड़ा हो गया गया। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में धोखेबाज शब्द का इस्तेमाल तो नहीं किया लेकिन कहा था कि यह उसके दायरे में आता है।

Related posts

मलेशिया मास्टर्स खिताब पर टिकी साइना नेहवाल की नजरें

Anuradha Singh

मेसी के साथ दोबारा करार करने को लेकर आश्वस्त है नेवेल

bharatkhabar

कुंबले को धौनी के साथ काम करने का इंतजार

bharatkhabar