Uncategorized

अमरिंदर आज लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेकिन फोकस में रहेंगे सिद्धू

AMRINDER SIDDHU अमरिंदर आज लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेकिन फोकस में रहेंगे सिद्धू

नई दिल्ली। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सुबह करीबन 10 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसमें उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू समेत 11 अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इसके खास शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लिया है।

AMRINDER SIDDHU अमरिंदर आज लेंगे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेकिन फोकस में रहेंगे सिद्धू

खबरों की मानें तो अमरिंदर सिंह की टीम में सिद्धू के अलावा मनप्रीत बादल, ब्रह्म महिंद्रा, साधू सिंह धर्मसोत, राणा गुरजीत सिंह, तृप्त राजेंद्र बाजवा और चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट तथा रजिया सुल्ताना, अरुणा चौधरी और ओपी सोनी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस के विधानसभा में 77 विधायक है ऐसे में वो 18 मंत्री बना सकती है। बरहाल कुछ दिन पहले तक ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि सिद्धू को डिप्टी सीएम की कुर्सी दी जा सकती है ऐसे में सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहेंगी।

शपथ ग्रहण समारोह पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है क्योंकि अमरिंदर का कहना है कि उनकी सरकार पिछले शासन द्वारा पैदा की गई वित्तीय बदहाली से राज्य को बाहर निकालने हेतु काम करेगी। इस दिशा में, हर एक छोटा-सा कदम काफी अहमियत रखता है, ताकि इन हालातों में हर मुमकिन रुपए की बचत सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने पंजाब में जबरदस्त जीत हासिल की है। अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को जहां सिर्फ 18 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली है।

Related posts

श्रीलंका में दहशत से नहीं उबर पा रहे लोग, बच्चे ने पूछा पापा गॉड कहां हैं? आंखों में आ गए आंसू

bharatkhabar

जाधव मामले के सामने आते ही एक मां का 33 साल पुराना छलका दर्द

shipra saxena

Entertainment news- ye rista kya kehelata hai

renu renu