देश भारत खबर विशेष

देश भक्ति की ये शायरी आप में भर देंगी जोश

shayari देश भक्ति की ये शायरी आप में भर देंगी जोश

नई दिल्ली। धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा….ऐसा देश है मेरा।आज भारत अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और तब से लेकर आज तक हम अपने बनाए कानून का पालन कर रहें हैं।देशभक्ति पर लेकर गीत बहुत हैं और उतनी ही है शायरी।आइये जानते हैं यहां राष्ट्र पर देशभक्ति से जुड़ी शायरी।

 

shayari देश भक्ति की ये शायरी आप में भर देंगी जोश

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

लिख रहा हूं मैं अंजाम
जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा
इंकलाब लाएगा

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओं देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटो में भी लिपटकर सोने में सिमट कर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

Related posts

पशुओं की मौत पर बजरंग दल युवाओं ने किया सचिव निवास पर विरोध प्रदर्शन

Rani Naqvi

राज्यवर्धन सिंह राठौड ने जनता से की मुलाकात कहा, हमारा उद्देश्य 360° विकास है

mohini kushwaha

पाकिस्तान में टॅायलेट साफ करने से इनकार करने पर छात्रा को फेंका इमारत से

Srishti vishwakarma