मनोरंजन

करणी सेना भंसाली पर बनाएगी फिल्म ‘लीला की लीला’

bha करणी सेना भंसाली पर बनाएगी फिल्म 'लीला की लीला'

नई दिल्ली। भंसाली की फिल्म तमाम विरोध और विवाद के बाद भी पर्दे पर रिलीज हो गई। करणी सेना और दूसरे संगठन ने मिलकर जमकर उपद्रव मचाया, लेकिन जिन लोगों को फिल्म देखनी ती वो फिल्म देखने गए और अभी भी वो फिल्म देख रहें हैं।करणी सेना ने अब अपना बदला निकालने के लिए नया पैंतरा निकाला है।

 

bha करणी सेना भंसाली पर बनाएगी फिल्म 'लीला की लीला'

करणी सेना ने पद्मावत के विरोध में फिल्म बनाने का फैसला किया है।वो संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाकर पद्मावत का बदला निकालेंगे।चित्तौड़गढ़ की श्री राजपूत करणी सेना के कल्वी दल के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोट ने कहा कि फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा और इसकी कहानी तैयार हो रही है।

खंगरोट ने कहा कि पद्मावत में मां पद्मिनी के सम्मान को चोट पहुंचाई है, इसलिए अब हम भी फिल्म बना रहें हैं।हालांकि ये फिल्म ऐसी होगी जिस पर भंसाली को गर्व होगा।देश में अभिव्यक्ति की आजादी हर किसी को है इसलिए उनके पाय भी यह आधार है।बता दें कि करणी सेना ने सबसे ज्यादा इस फिल्म का विरोध किया है।

Related posts

आतंकवादियों की मदद कर रहा बॉलीवुड? , खुलासा होने से मचा बवाल..

Rozy Ali

दीपिका के सामने रणवीर सिंह ने टेबल पर चढ़कर की ये हरकत, वीडियो हुआ वायरल

mohini kushwaha

बंगाली एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू का बोरी में मिला शव, कुछ दिनों पहले हुई थी लापता

Neetu Rajbhar